News

बीमारियों में रामबाण है मिट्टी का लेप, आजमा कर देखें

Image credits: social media

मिट्टी का लेप बदन पर दाने या पिंपल्स मिटाता है

चेहरे या बदन पर दाने या कोई दाग हैं तो भी मिट्टी का लेप बहुत कारगर होता है। इससे पिंपल्स और किसी भी तरह के दाने-दाग साफ हो जाते हैं।
 

Image credits: social media

बालों में रूसी को भी दूर करती है मिट्टी

बालों में भी यदि रूसी हो गई है तो मिट्टी का लेप लगातर स्नान करने से ये समस्या भी दूर हो जाती है। गठिया, सिरदर्द, आंतों में सूजन, मोटापा आदि बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। 

Image credits: social media

बुखार होने पर मिट्टी का लेप शरीर ठंडा करता है

यदि कभी बुखार तेज हो जाए तो मिट्टी की पट्टी रखने से ताप कम हो जाता है। मिट्टी की पट्टी शरीर को ठंडा कर राहत देती हैं।
 

Image credits: social media

खून बहने पर मिट्टी का लेप लगाएं

यदि चोट लगने पर कहीं से खून का रिसाव हो रहा है तो भी मिट्टी उपचार सबसे बेहतर है। चोट पर मिट्टी का लेप लगाने से खून बहना बंद हो जाता है।

Image credits: social media

शरीर में खुजली, चर्म रोग से निजात दिलाता है मिट्टी का लेप

शरीर में खुजली, दाने या फिर चर्म रोग से जुड़ी कोई बीमारी तो नियमित मिट्टी का लेप लगाए। यह शरीर को ठंडा रखने के साथ रोगों को भी मिटाएगी। मिट्टी से स्नान करना और भी लाभदायक होता है।  
 

Image credits: social media

मटके का पानी रोगों से बचाता है

मिट्टी के बर्तन में भोजन और पानी रखने से यह शुद्ध होने के साथ पेट के लिए लाभदायक होता है। डॉक्टर भी कहते हैं कि घड़े का पानी पीने से पेट संबंधी बीमारी नहीं होती।

Image credits: social media

भारतीय नौसेना के पास ऐसे हथियार, दुश्मन के छुड़ा दें छक्के, यहां देखें

राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, ये नाम हैं रेस में

कौन हैं तेलंगाना में कांग्रेस की नैया पार लगाने वाले रेवंत रेड्डी ?

न भारत न पाकिस्तान,अब इस देश में नसरुल्ला के साथ रहेगी अंजू