News
चेहरे या बदन पर दाने या कोई दाग हैं तो भी मिट्टी का लेप बहुत कारगर होता है। इससे पिंपल्स और किसी भी तरह के दाने-दाग साफ हो जाते हैं।
बालों में भी यदि रूसी हो गई है तो मिट्टी का लेप लगातर स्नान करने से ये समस्या भी दूर हो जाती है। गठिया, सिरदर्द, आंतों में सूजन, मोटापा आदि बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं।
यदि कभी बुखार तेज हो जाए तो मिट्टी की पट्टी रखने से ताप कम हो जाता है। मिट्टी की पट्टी शरीर को ठंडा कर राहत देती हैं।
यदि चोट लगने पर कहीं से खून का रिसाव हो रहा है तो भी मिट्टी उपचार सबसे बेहतर है। चोट पर मिट्टी का लेप लगाने से खून बहना बंद हो जाता है।
शरीर में खुजली, दाने या फिर चर्म रोग से जुड़ी कोई बीमारी तो नियमित मिट्टी का लेप लगाए। यह शरीर को ठंडा रखने के साथ रोगों को भी मिटाएगी। मिट्टी से स्नान करना और भी लाभदायक होता है।
मिट्टी के बर्तन में भोजन और पानी रखने से यह शुद्ध होने के साथ पेट के लिए लाभदायक होता है। डॉक्टर भी कहते हैं कि घड़े का पानी पीने से पेट संबंधी बीमारी नहीं होती।