News

हिंदू मंदिर के 32 प्रमाण ! ज्ञानव्यापी पर ASI की रिपोर्ट

Image credits: our own

एएसआई की सर्वे रिपोर्ट आई सामने

 ज्ञानवापी परिसर की  (एएसआई) की सर्वे रिपोर्ट की नकल गुरुवार को पांच लोगों को मिल गई है। मुकदमे से संबंधित पक्षकारों ने गुरुवार को अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था।

 

Image credits: our own

हिन्दू मंदिर के 32 प्रमाण

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने रिपोर्ट मिलने के बाद प्रेस कांफ्रेंस की। हिंदू पक्षकारों का दावा है कि ASI रिपोर्ट में 32 प्रमाण मिले हैं जिससे हिंदू पक्ष का दावा मजबूत होता है।

 

Image credits: our own

जनार्दन, रुद्र और विश्वेश्वर के इंस्क्रिप्शन

सर्वे रिपोर्ट पढ़ते हुए विष्णु शंकर जैन ने कहा कि  वहां 3 जनार्दन, रुद्र और विश्वेश्वर के इंस्क्रिप्शन  मिले हैं। रिपोर्ट में एक जगह महामुक्ति मंडप लिखा है। 
 

Image credits: our own

1669 में मंदिर ढहाए गया

एएसआई ने सर्वे के दौरान एक पत्थर पाया जो टूटा हुआ था। जदूनाथ सरकार की फाइंडिंग को सही पाया, जिसे 1669 में 2 सितंबर को मंदिर ढहाए गया। 

 

Image credits: our own

हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां

जो पिलर थे पहले के मंदिर के उनका इस्तेमाल किया गया है। जो तहखाना S2 है, उसमें हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां मिली हैं।पश्चिमी दीवार एक हिंदू मंदिर का हिस्सा है। 

 

Image credits: our own

हिंदू मंदिर का स्ट्रक्चर

रिपोर्ट के अनुसार,17वीं शताब्दी में मंदिर तोड़ा गया, फिर उसे मस्जिद बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया। एएसआई ने रिपोर्ट में कहा है कि यहां मस्जिद से पहले हिंदू मंदिर का स्ट्रक्चर था।


 

Image credits: our own

वजूखाना की एएसआई सर्वे की मांग

हिंदू पक्षकारों का कहना है कि अब सील वजूखाना की एएसआई सर्वे की मांग सुप्रीम कोर्ट से करेंगे। 

Image credits: our own

अरबी और फारसी में लिखे पुरालेख मिले

एक कमरे में अरबी और फारसी में लिखे पुरालेखों में मिले हैं जो बताते हैं कि मस्जिद औरंगजेब के शासनकाल के 20वें वर्ष यानी 1667-1677 में बनी।

Image credits: our own
Find Next One