मिशन 2024 से पहले नीतीश कुमार का खेला,थामा NDA का दामन

News

मिशन 2024 से पहले नीतीश कुमार का खेला,थामा NDA का दामन

Image credits: google
<p>बिहार की सियासत में सरगर्मी फिर बढ़ गई है। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार RJD से नाता तोड़ NDA का दामन थामन सकते हैं। ये नई सरकार बनाने की कवायद कर रहे हैं।<br />
 </p>

बिहार की सियासत में बड़ी हलचल

बिहार की सियासत में सरगर्मी फिर बढ़ गई है। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार RJD से नाता तोड़ NDA का दामन थामन सकते हैं। ये नई सरकार बनाने की कवायद कर रहे हैं।
 

Image credits: social media
<p>NDA नीतीश कुमार को सीएम बनाने के लिए राजी है। वहीं डिप्टी सीएम बीजेपी से सुशील मोदी हो सकते हैं। इस मसले पर बिहार से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है।<br />
 </p>

मुख्यमंत्री बने रहेंगे नीतीश कुमार

NDA नीतीश कुमार को सीएम बनाने के लिए राजी है। वहीं डिप्टी सीएम बीजेपी से सुशील मोदी हो सकते हैं। इस मसले पर बिहार से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है।
 

Image credits: social media
<p>नीतीश कुमार ने सभी JDU विधायकों को पटना आने का आदेश दिया है। BJP नेता दिल्ली में हाईकमान संग मीटिंग कर रहे हैं। NDA के सहयोगी दलों से भी संपर्क किया जा रहा है।<br />
 </p>

JDU विधायकों को पटना आने का आदेश

नीतीश कुमार ने सभी JDU विधायकों को पटना आने का आदेश दिया है। BJP नेता दिल्ली में हाईकमान संग मीटिंग कर रहे हैं। NDA के सहयोगी दलों से भी संपर्क किया जा रहा है।
 

Image credits: social media

नीतीश कुमार-BJP की डील फाइनल

रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी ने नीतीश कुमार को गले लगा लिया है। इस बीच बिहार की सियासत से जुड़े कई फॉर्मूलों पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
 

Image credits: social media

विधानसभा भंग करेंगे नीतीश कुमार?

बीजेपी से हाथ मिलाने से पहले नीतीश कुमार विधानसभा भंग कर सकते हैं। कहा जा रहा है वह 28 जनवरी को बतौर सीएम शपथ ले सकते हैं। उनके इस फैसले से INDIA गठबंधन टूट सकता है। 
 

Image credits: social media

अमित शाह ने संभाली कमान

बिहार की राजनीति की कमान खुद अमित शाह संभाल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव तक नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
 

Image credits: social media

बीजेपी की दांव के आगे नीतीश पस्त

हाल में केंद्र ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया। जिसका श्रेय लेने के लिए BJP,RJP,JDU में होड़ दिखी। बीजेपी ये कदम मास्टर स्ट्रोक से कम नहीं है। 

Image credits: social media

नीतीश का परिवारवाद पर हमला

बीजेपी के ऐलान के बाद कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर नीतीश ने परिवारवाद पर हमला बोला। जिसे RJD और कांग्रेस परिवार से जोड़कर देखा गया और कयास जाने लगे की गठबंधन टूट सकता है। 

Image credits: social media

हिंदू मंदिर के 32 प्रमाण ! ज्ञानव्यापी पर ASI की रिपोर्ट

Gyanvapi : ASI रिपोर्ट के 12 बड़े खुलासे, क्‍या-क्‍या, कब बनी मस्जिद?

Republic Day 2024: आजादी से पहले कैसा दिखता था भारत का राष्ट्रीय ध्वज?

देखें द‍ुनिया का सबसे महंगा होटल...प्रेसीडेंट मैक्रों करेंगे ये डिनर