News

सेम सेक्स मैरिज का क्यों विरोध कर रही सरकार ? SC की बड़ी टिप्पणी

Image credits: pexels

सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है।( marriage equality verdict) कोर्ट ने कहा मैरिज एक्ट में बदलाव करना है या नहीं ये संसद का काम है। 

Image credits: pexels

भारत में लंबे समय से वैध करने की मांग

बता दे दुनिया के कई देशों में सेम सेक्स मैरिज को मान्यता दी गई है वहीं भारत में भी इसे मान्यता देने की मांग पिछले कई सालों से की जा रही थी।
 

Image credits: pexels

2018 में हुआ अपराध श्रेणी से बाहर

2018 में भारत ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था ऐसे में सवाल है कि सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर क्या फैसला सुनाता हैं।
 

Image credits: pexels

सेम सेक्स मैरिज में भारत में क्या दिक्कत?

लेस्बियन गे आदि समुदाय से आने वाले लोगों के पास शादी न करने का अधिकार है ना बच्चा गोद लेने का और ना ही बीमा और विरासत का जो उन्हें कानूनी लाभ लेने से रोकता है।

Image credits: pexels

सेम सेक्स मैरिज को अभी नहीं मिलते ये अधिकार

भारत में सेम सेक्स मैरिज को मान्यता नहीं मिली है ऐसे में वह पेंशन,बच्चा गोद लेने विरासत संबंधी अधिकार से वंचित रहेंगे। 
 

Image credits: pexels

दुनिया के 34 देश में मान्य समलैंगिक मैरिज

दुनिया में केवल 34 देश है जहां पर सेम सेक्स मैरिज को मान्यता दी गई है। इनमें से 10 देश में कोर्ट ने फैसला सुनाया जबकि 23 देश में कानूनी तौर पर इसे मान्यता दी गई।

Image credits: pexels

किन देशों में सेम सिक्स मैरिज को मिली मान्यता?

 USA, फ्रांस, जर्मनी, पुर्गाल, साउथ अफ्रीका ,अर्जेंटीना ,कनाडा, नीदरलैंड,ऑस्ट्रेलिया ताइवान,बेल्जियम, ब्रिटेन, डेनमार्क समेत कई इसे मान्यता प्राप्त है।

Image credits: pexels

इन देशों में सेम सेक्स मैरिज पर मौत की सजा

पाकिस्तान अफ़गानिस्तान समेत कई इस्लामी देशों में सेक्स मैरिज को लेकर काफी सख्ती है। शरिया अदालत में मौत तक का प्रावधान है वही युगांडा में उम्रकैद और फांसी का प्रावधान है।
 

Image credits: pexels

ये हैं राजस्थान में मां दुर्गा के 8 फेमस मंदिर, जहां पूरी होती मुराद

राजस्थान चुनाव से पहले इस हसीना ने थामा AAP का हाथ,डांस से लगाती आग

क्या भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है कनाडा? ऐसे मिल रहे सिग्नल 

इजराइल से भारत लौटी आंचल ने बताएं आंखों देखी जंग के हालात