'लप्पू सा सचिन' ट्रैक ने इंटरनेट पर मचाई धूम, ऐसा क्या है इस गाने में
Hindi

'लप्पू सा सचिन' ट्रैक ने इंटरनेट पर मचाई धूम, ऐसा क्या है इस गाने में

लप्पू सा सचिन गाना पॉपुलर
Hindi

लप्पू सा सचिन गाना पॉपुलर

सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी को लेकर यशराज मुखाटे ने ऐसा गाना गाया कि इंटरनेट पर आग लग गई। कुछ ही घंटों में यह तेजी से वायरल हो गया है। लोग बार-बार इस ट्रैक को सुन रहे हैं।

Image credits: twitter
कमेंट पर बनाया गाना
Hindi

कमेंट पर बनाया गाना

सचिन को लेकर उसके पड़ोस की एक महिला ने कमेंट किया था कि लप्पू सा सचिन है। बस इस व्यंग्य को यशराज मुखाटे ने पकड़ लिया और एक शानदार ट्रैक में बदल दिया है।

Image credits: twitter
घंटे भर में वायरल हुआ सांग
Hindi

घंटे भर में वायरल हुआ सांग

यह गाना इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल हो गया। यशराज ने लप्पू सा सचिन, क्या है सचिन में जैसे कमेंट्स को लेकर बेहतरीन कंपोजिंग की है। इसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

Image credits: twitter
Hindi

क्या हैं गाने के बोल

यशराज मुखाटे के गाने के बोल हैं ऐसा क्या है सचिन में...यह भी महिला का ही कमेंट है और इसी कमेंट को लेकर यशराज ने पैरोडी बनाई है। व्यंग के तौर पर यह गाना पॉपुलर हो चुका है।

Image credits: twitter
Hindi

वायरल है लवस्टोरी

सचिन-सीमा की लव स्टोरी पिछले महीने से ही वायरल है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक यह प्रेम कहानी खूब पढ़ी और देखी जा रही है। इस पर भोजपुरी का गाना भी बन चुका है।

Image credits: twitter
Hindi

पबजी से हुआ प्यार

सचिन और सीमा का दावा है कि पबजी खेलते समय उन दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ीं। दोनों वीडियो कॉल पर बात करते थे फिर प्यार परवान चढ़ा तो सीमा भारत पहुंच गईं।

Image credits: twitter
Hindi

कौन है सीमा हैदर

पाकिस्तान से बॉर्डर क्रास करके भारत पहुंची सीमा हैदर के चार बच्चे हैं। वह नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा से प्यार का दावा करती हैं और उसी चक्कर में वह नेपाल के रास्ते भारत पहुंची।

Image credits: twitter

जानिए चिड़ियों के 30 हजार घोंसले लगाने वाले गुरप्रीत सिंह की कहानी

देश के 508 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, जानें किस राज्य में कितने

ज्ञानवापी के रहस्य से उठेगा पर्दा ! जारी रहेगा ASI सर्वे

फिर 'योग्य' हुए राहुल गांधी, जल्द होगी सदस्यता बहाली ?