News

देखिए राम मंदिर इनविटेशन कार्ड का फर्स्ट लुक, जानिए खास बातें

Image credits: x

सामने आई निमंत्रण पत्र की तस्वीरें

अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र की तस्वीरें सामने आई हैं।

Image credits: x

कवर पेज पर रामलला की बालस्वरूप तस्वीर

​लाल रंग के इनविटेशन कार्ड के कवर पेज पर रामलला की तस्वीर है। भगवा रंग में संदेश लिखा गया है।

Image credits: x

इनविटेशन कार्ड पर क्यूआर कोड भी

मेहमानों को भेजे गए इनविटेशन कार्ड पर क्यूआर कोड भी अंकित है। जिसे स्कैन कर अतिथि का सत्यापन किया जा सकता है।

Image credits: x

स्कैन के बाद ही अंदर जा सकेंगे निमंत्रित लोग

निमंत्रित लोग इनविटेशन कार्ड पर अंकित क्यूआर कोड के स्कैन के बाद ही समारोह स्थल पर जा सकेंगे। यह भी सुरक्षा प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

Image credits: x

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों का परिचय

इनविटेशन कार्ड के साथ एक पुस्तिका भी दी गई है। जिसमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों का संक्षिप्त विवरण दर्ज है।

Image credits: x

कार्यक्रमों की भी दी गई है जानकारी

इनविटेशन कार्ड में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम कब होंगे। इसका भी ब्यौरा दिया गया है।

Image credits: x

अयोध्या राम मंदिर में क्या होगी दर्शन-पूजन की टाइमिंग? जानिए खास बात

राजस्थान में हर दिन 4.80 लाख टूरिस्ट, ये 3 फेमस मंदिर पहली पंसद

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी

राम मंदिर के एंट्री गेट पर हनुमान, गरुड़, शेर की भव्‍य मूर्तियां-Pic