News

जानिए किस वजह से AR Rahman हिंदू से बन गए मुसलमान?

Image credits: x

धर्मांतरण से चर्चा मे रहें म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने कम उम्र में हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया था। 6 जनवरी को उनका बर्थडे है।

Image credits: x

धर्म परिवर्तन के पीछे की कहानी दिलचस्प

एआर रहमान ने महज 23 साल की उम्र में इस्लाम कबूल कर लिया था। हिंदू परिवार के रहमान का नाम पहले दिलीप कुमार था।

Image credits: x

एआर रहमान ने क्यों अपनाया इस्लाम?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एआर रहमान (अल्लाह रक्खा रहमान) के कैंसर से जूझ रहे पिता का अंतिम दिनां में एक सूफी इलाज कर रहे थे।

Image credits: x

सूफी से हुए प्रभावित

पिता की मौत के 7-8 साल बाद सूफी से एआर रहमान मिले तो काफी प्रभावित हुए और इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया।

Image credits: x

दिलीप कुमार नाम नहीं था पसंद

रिपोर्ट के अनुसार, एआर रहमान को अपना असली नाम दिलीप कुमार पसंद नहीं था। नाम से उनकी इमेज मैच नहीं करती थी।

Image credits: x

हिंदू ज्योतिष ने दिया था सुझाव

एआर रहमान को एक हिंदू ज्योतिषी ने मुस्लिम नाम रखने का सुझाव दिया था। शादी के सिलसिले में बहन की कुंडली ज्योतिष को दिखाने के दौरान यह वाकया हुआ। 

Image credits: x

मां के कहने पर नाम में जोड़ा अल्लाह रक्खा

एआर रहमान को ज्योतिष ने अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम नाम सुझाए। उन्हें रहमान नाम अच्छा लगा। फिर मां के कहने पर नाम में अल्लाह रक्खा जोड़ा।

Image credits: x
Find Next One