News
महक बुखारी मूलरूप से पाकिस्तान की हैं, जो लंदन में परिवार के साथ रहती हैं। ब्रिटिश-पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार महक बुखारी के हजारों फैंस हैं और टिकटॉक पर वीडियो बनाती हैं।
महक बुखारी की मां को लीसेस्टर क्राउन कोर्ट ने दो नौजवानों की हत्या का दोषी करार दिया है। इस वजह से महक बुखारी सुर्खियों में आ गई हैं। मामले की सुनवाई करीब 3 महीने चली।
महक बुखारी की मां को कार क्रैश का दोषी पाया गया है, जिसकी वजह से दो नौजवानों की मौत हो गई थी। यह घटना फरवरी 2022 में हुई थी जिसमें साकिब हुसैन और हाशिम इजाजुद्दीन मारे गए।
केस के ट्रायल में महक बुखारी का भी नाम आया है और कहा गया कि महक बुखारी ने ही साकिब हुसैन को मिलने के लिए बुलाया था। यह बात भी सामने आई कि दोनों के बीच अफेयर था।
महक बुखारी की मां अंशरीन बुखारी को दोनों के रिश्ते पसंद नहीं थे, जिसकी वजह से इनकी कार में कुछ गड़बड़ी की गई और दोनों की मौत हो गई। मां को हत्याकांड का दोषी पाया गया।
ट्रायल के दौरान यह बात भी सामने आया कि बुखारी के कहने पर ही दो लोगों ने पीड़ितों की कार का एक्सीडेंट किया जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई और बाद में मौत हो गई।
मृतक साकिब हुसैन ने मौत से कुछ समय पहले ही इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया और कहा कि उसे सड़क से हटाने के लिए फोर्स किया जा रहा है। उसी वक्त उसकी कार पेड़ से टकरा गई।
कोर्ट ने रेखान कारवां और रईस जमाल नाम के दो लोगों को भी हत्याकांड का दोषी करार दिया है। क्योंकि इन्होंने ही कार का एक्सिडेंट कराया था, जिसकी वजह से पीड़ित मारे गए।