Summit Building: नशे में लोटते लड़के-लड़कियां, बेशर्मी और बवाल का अड्डा

News

Summit Building: नशे में लोटते लड़के-लड़कियां, बेशर्मी और बवाल का अड्डा

Image credits: our own
<p>नशे में धुत लड़के लड़कियां यहां मारपीट करते हैं हंगामा करते हैं। लखनऊ में यह बवाल का अड्डा बन चुका है।</p>

लखनऊ की Summit Building जहां रात होते-होते पारा हाई होने लगता है

नशे में धुत लड़के लड़कियां यहां मारपीट करते हैं हंगामा करते हैं। लखनऊ में यह बवाल का अड्डा बन चुका है।

Image credits: our own
<p>पहली अक्टूबर को Summit Building में क्लब में एंट्री के दौरान नशे में धुत युवक और युक्तियां शराब न मिलने के कारण हंगामा करने लगे।</p>

पहली अक्टूबर को शराब न मिलने को लेकर हुआ हंगामा

पहली अक्टूबर को Summit Building में क्लब में एंट्री के दौरान नशे में धुत युवक और युक्तियां शराब न मिलने के कारण हंगामा करने लगे।

Image credits: our own
<p>पुलिस जब 15वीं मंजिल स्थित फेयर फ्लाई को बंद कराने पहुंची तो नशे में युवकों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए।</p>

फेयर फ्लाई में लगे जय श्रीराम के नारे

पुलिस जब 15वीं मंजिल स्थित फेयर फ्लाई को बंद कराने पहुंची तो नशे में युवकों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए।

Image credits: our own

गाली गलौज हुआ और फोड़ दिया गया सर

Summit building  के वाइड क्लब में एंट्री को लेकर एक युवक की बाउंसर से लड़ाई हुई युवक ने गुस्से में अपना सर शीशे पर दे मारा।

Image credits: our own

ड्राई डे के दिन भी परोसी गई शराब

 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन summit building में शराब परोसी गयी जिसे लेकर मीडिया ने सवाल किया तो पुलिस ने क्लब बंद करा दिए।

Image credits: our own

Summit building शहर में बेहूदगी का अड्डा बन चुकी है

आए दिन यहां बवाल होते हैं,  बदसलूकी की जाती है, नशे में धुत लड़के लड़कियां एक दूसरे को गाली देते हैं।

Image credits: our own

वीकेंड पर जरूर होता है बवाल

वीकेंड पर यहां पर भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए बवाल भी होता है इसलिए पूरी बिल्डिंग के आसपास 30 40 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं ।

Image credits: our own

बिहार में कितने हिंदू कितने मुस्लिम ? जातीय जनगणना का डेटा जारी

बेईमान चीन एक्सपोज, ज्योति याराजी ने सिल्‍वर...उस फरिश्‍ते को डे‍डिकेट

भारत की ये व्हिस्की दुनिया भर में बेस्‍ट, मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

जिंदगी में होना है सफल, जरूर अपनाएं महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन