News
ओडिशा के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 351 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। 10 आलमारियों में में भर-भरकर रखा गया था कैश।
कानपुर में ईत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 200 करोड़ कैश के साथ लाखों का सोना बरामद हुआ था। कारोबारी पीयूष जैन के घर से 194 करोड़ रुपये और बाकी के रुपये उसकी फैक्ट्री से मिले थे।
साल 2018 में तमिलनाडु में सड़क निर्माण कंपनी में छापेमारी की गई थी। इसमें 163 करोड़ कैश बरामद हुए थे।
आयकर विभाग की 2022 में रियल इस्टेट कारोबारी के घर छापेमारी में घर और अन्य ठिकानों से 58 करोड़ रुपये नगदी के साथ कई अन्य संपत्ति के दस्तावेज मिले थे।
पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के घर आईटी डिपार्टमेंट की छापेमारी में 20 करोड़ रुपये कैश मिले थे।
बिहार के 2016 टॉपर घोटाले से चर्चा में आए बच्चा राय के ठिकानों पर छापेमारी में 3 करोड़ रुपये कैश और जमीनों के 10 कागजात बरामद किए गए हैं।
आयकर विभाग की छापेमारी में बेंगलुरु में दो इंजीनियरों और दो ठेकेदारों के आवास से 5.7 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई।
हैदराबाद में बाहुबली निर्माता शोभू यरलागड्डा और प्रसाद देविनेनी के आवासों पर छापा मारा और 60 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।
चेन्नई में की गई छापेमारी में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों के बैंक खातों में 8 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी पाई गई। कॉलेज के 400 कर्मचारियों के खातों में जमा की गई थी।
ईडी ने देश भर में छापेमारी की और मनी चेंजर्स से पुराने, प्रतिबंधित नोटों में 1 करोड़ रुपये जब्त किए। ईडी अधिकारियों ने 50 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी जब्त की थी।