News

देश की 10 बड़ी छापेमारियां जहां मिले  करोड़ों कैश

Image credits: Getty

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से मिले 351 करोड़ रुपये कैश

ओडिशा के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 351 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। 10 आलमारियों में में भर-भरकर रखा गया था कैश।
 

Image credits: Getty

कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर रेड से मिले 200 करोड़ कैश

कानपुर में ईत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 200 करोड़ कैश के साथ लाखों का सोना बरामद हुआ था। कारोबारी पीयूष जैन के घर से 194 करोड़ रुपये और बाकी के रुपये उसकी फैक्ट्री से मिले थे। 
 

Image credits: Getty

तमिलनाडु में सड़क निर्माण कंपनी पर रेड से मिले थे 163 करोड़

साल 2018 में तमिलनाडु में सड़क निर्माण कंपनी में छापेमारी की गई थी। इसमें 163 करोड़ कैश बरामद हुए थे।
 

Image credits: Getty

रियल इस्टेट कारोबारी के यहां मिले थए 58 करोड़

आयकर विभाग की 2022 में रियल इस्टेट कारोबारी के घर छापेमारी में घर और अन्य ठिकानों से 58 करोड़ रुपये नगदी के साथ कई अन्य संपत्ति के दस्तावेज मिले थे।
 

Image credits: social media

पश्चिम बंगाल के मंत्री के घर मिले थे 20 करोड़ कैश

पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के घर आईटी डिपार्टमेंट की छापेमारी में 20 करोड़ रुपये कैश मिले थे। 
 

Image credits: social media

बिहार के बच्चा राय के यहां छापे में मिले थे 3 करोड़ कैश

बिहार के 2016 टॉपर घोटाले से चर्चा में आए बच्चा राय के ठिकानों पर छापेमारी में 3 करोड़ रुपये कैश और जमीनों के 10 कागजात बरामद किए गए हैं।
 

Image credits: social media

बेंगलुरु के इंजीनियरों के घर मिले थे 3 करोड़ कैश

आयकर विभाग की छापेमारी में बेंगलुरु में दो इंजीनियरों और दो ठेकेदारों के आवास से 5.7 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई।
 

Image credits: social media

बाहुबली के प्रोड्यूसर्स के घऱ मिले 60 करोड़ अवैध कैश

हैदराबाद में बाहुबली निर्माता शोभू यरलागड्डा और प्रसाद देविनेनी के आवासों पर छापा मारा और 60 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।
 

Image credits: Getty

इंजीनियरिंग कॉलेज में की गई थी बड़ी रेड

चेन्नई में की गई छापेमारी में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों के बैंक खातों में 8 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी पाई गई। कॉलेज के 400 कर्मचारियों के खातों में जमा की गई थी।
 

Image credits: Getty

मनी चेंजर्स से बरामद हुए थे 1 करोड़ कैश, विदेशी मुद्रा

ईडी ने देश भर में छापेमारी की और मनी चेंजर्स से पुराने, प्रतिबंधित नोटों में 1 करोड़ रुपये जब्त किए। ईडी अधिकारियों ने 50 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी जब्त की थी। 

Image credits: social media
Find Next One