News
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एनईटी) की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दी है।
लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.ac.in पेज पर जाकर अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करके (NTA Answer Key 2024) को डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संबंधित प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न की दर से 200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
एनटीए ने आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2024 रात 11.50 बजे तक निर्धारित की है।
यूजीसी नेट परीक्षा 6, 7, 8, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें चेन्नई और आंध्र प्रदेश के चक्रवात प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए पुनः परीक्षा भी शामिल थी।
एनटीए की तरफ से उन्हीं प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज किया जाएगा। जिसका संबंधित दस्तावेज अभ्यर्थी अपलोड करेंगे।