क्‍या अरेस्‍ट होंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल?
Hindi

क्‍या अरेस्‍ट होंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल?

CM आवास के बाहर बढ़ी सिक्योरिटी
Hindi

CM आवास के बाहर बढ़ी सिक्योरिटी

सीएम अरविंद केजरीवाल की सोसायटी के मेन गेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। प्रवेश करने वालों से पूछताछ किया जा रहा है।

Image credits: x
AAP के दावे से सनसनी
Hindi

AAP के दावे से सनसनी

आम आदमी पार्टी का दावा है कि सीएम केजरीवाल को ईडी अरेस्ट कर सकती है। इसके बाद AAP मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता जुटने लगे।

Image credits: x
इन AAP नेताओं ने जताई गिरफ्तारी की आशंका
Hindi

इन AAP नेताओं ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

AAP सरकार की मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और सांसद संदीप पाठक ने एक्स पर पोस्ट कर ED के छापे और अरेस्टिंग की आशंका जताई है।

Image credits: x
Hindi

ईडी के समन पर तीसरी बार नहीं पहुंचे केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने समन किया था। बुधवार को वह तीसरी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

Image credits: x
Hindi

आतिशी ने क्या कहा?

एक टीवी चैनल से बातचीत में आतिशी ने कहा कि ​केजरीवाल के घर पर रेड के बाद उन्हें अरेस्ट किया जा सकता है। सूत्रों से खबर मिली है।

Image credits: x
Hindi

महीने भर में तीन समन

आतिशी कहती है कि ऐसी क्या हड़बडी है कि एक सप्ताह में तीन समन भेज दिए गए।

Image credits: x
Hindi

AAP को खत्म करना चाहती है BJP

AAP नेता जैस्मीन शाह ने कहा है कि BJP, 'आप' को खत्म करना चाहती है। चुनाव से पहले केजरीवाल को अरेस्ट करना चाहते हैं।

Image credits: x
Hindi

ईडी फिर भेज सकती है समन

एक समाजचार एजेंसी के मुताबिक, ईडी सीएम केजरीवाल को फिर पूछताछ के लिए समन भेज सकती है।

Image credits: x

लखनऊ में ताश के पत्तों की तरह भरभरा गयी बिल्डिंग

5 लाख की अगरबत्ती से 20 किलोमीटर तक 45 दिन तक महकेगा अयोध्या

सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने से पहले पति को लगी मिर्ची? करी ये डिमांड

कभी 65 रुपये सैलरी, अब 25,527 Cr का कारोबार