News

सीमा हैदर की फिल्म में फिर आया बड़ा ट्विस्ट, अब इसने दी धमकी

Image credits: @SocialMediaViral

सीमा हैदर मामले में बड़ा ट्विस्ट

सीम-सचिन मामले में  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की एंट्री हो गई है। मनसे की ओर से कहा गया है कि ये तमाशा बंद करो। हमारी बात नहीं मानी तो बवाल हो जाएगा।

Image credits: twitter

हाल ही में सीमा को ऑफर हुई है फिल्म

पाकिस्तान से नेपाल के जरिए भारत आने वाली सीमा हैदर लगातार चर्चा में है। हाल में सीमा को एक फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ ऑफर हुई है।
 

Image credits: twitter

मनसे ने किया सीमा के बॉलीवुड डेब्यू का विरोध

 राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने सीमा के बॉलीवुड में एंट्री का कड़ा विरोध किया है। 

Image credits: twitter

फिल्म प्रोड्यूसर को भी दी हिदायत

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो फिल्म प्रोड्यूसर के साथ अन्य प्रोड्यूर्स को भी हिदायत दी गई है कि सीमा को अपनी फिल्म में एक्टिंग का चांस दिया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Image credits: twitter

अमित जानी ने सीमा को ऑफर की फिल्म

जानी फायरफॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने सीमा को कई फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था।

Image credits: twitter

कौन-कौन सी फिल्में बना रहे अमित जानी ?

अमित जानी ने घोषणा की है कि वह सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाएंगे,जिसका नाम 'कराची टू नोएडा' होगा। 

Image credits: twitter

कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी बना रहे फिल्म

अमित ने सीमा को कन्हैयालाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म में सीमा को RAW एजेंट का रोल ऑफर किया है।

Image credits: twitter

कैसे शुरू हुई सीमा-सचिन की लव स्टोरी ?

सीमा-सचिन की मुलाकात पबजी में हुई थी। जिसके बाद सचिन से मिलने के लिए सीमा नेपाल के रास्ते होते हुए अवैध तौर पर भारत आ गई।

Image credits: twitter

अभी कहां रह रही सीमा?

सीमा इस वक्त अपने पति सचिन के साथ नोएडा स्थित घर में रह रही है। 
 

Image credits: twitter

देश की आजादी में योगदान देने वाली 10 जांबाज वीरांगनाओं की कहानी

अब पाकिस्तान-चीन की खैर नहीं ! भारत को मिला शक्तिशाली हथियार

ओबामा से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक..ये हैं दुनिया के 7 फेमस लेफ्ट हैंडर्स

बलवंत पारेख: कैसे बनें Peon से Fevicol Man