लखनऊ में बारिश का है ये हाल, ​आईएएस रोशन जैकब खुद उतरी पानी में
Hindi

लखनऊ में बारिश का है ये हाल, ​आईएएस रोशन जैकब खुद उतरी पानी में

लखनऊ में सामान्य से 210 फीसदी ज्यादा बारिश
Hindi

लखनऊ में सामान्य से 210 फीसदी ज्यादा बारिश

राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश जारी है। सामान्य से 210 ​​फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 

Image credits: Twitter
लखनऊ की सड़कें जलमग्न
Hindi

लखनऊ की सड़कें जलमग्न

भारी बारिश की वजह से शहर की सड़कें जलमग्न हैं और कॉलोनियों में भी पानी घुस गया है।

Image credits: Twitter
लखनऊ की कमिश्नर रौशन जैकब खुद उतरी पानी में
Hindi

लखनऊ की कमिश्नर रौशन जैकब खुद उतरी पानी में

लखनऊ की कमिश्नर रौशन जैकब खुद जल भराव वाले इलाकों में निरीक्षण करने पानी में उतरी दिखाई दे रही हैं। 

Image credits: Twitter
Hindi

रौशन जैकब ने पंपिंग स्टेशन का लिया जायजा

लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने सुरेंद्र नगर स्थित पंम्पिग स्टेशन का जायजा लिया।
 

Image credits: Twitter
Hindi

उन इलाकों में पहुंची, जहां भरा है पानी

लखनऊ कमिश्नर रौशन जैकब खुद पानी में उतरकर उन इलाकों में पहुंची। जिन इलाकों में जल भराव था। 

Image credits: Twitter
Hindi

शहर के अहम इलाकों में जलभराव

 पटेल नगर, हाइकोर्ट और लोहिया चौराहा समेत अन्य अहम चौराहों पर जल भराव है। 

Image credits: Twitter
Hindi

डीएम ने गोमती बैराज के वाटर लेबल का लिया जायजा

लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भी गोमती बैराज पर वाटर लेबल का जायजा लिया।

Image credits: Twitter
Hindi

मेयर भी निरीक्षण करने सड़क पर उतरीं

महापौर सुषमा खर्कवाल सुबह से ही नगर निगम के बाढ़ पंपिंग स्टेशन और जल भराव वाले इलाकों का निरीक्षण कर रही हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर है जलभराव

Image credits: Twitter

टैक्सी ड्राइवर की अभद्रता ने बना दिया करोड़ों की कम्पनी का मालिक

G-20 Summit: हीरोइन से कम नहीं इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी

G-20 : नंगे पैर, माथे पर टीका, भारी बारिश में अक्षरधाम पहुंचे ऋषि सुनक

ये हैं देश की 5 सफल महिलाएं, किस बिजनेस में चलता है इनका सिक्‍का