News
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश जारी है। सामान्य से 210 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
भारी बारिश की वजह से शहर की सड़कें जलमग्न हैं और कॉलोनियों में भी पानी घुस गया है।
लखनऊ की कमिश्नर रौशन जैकब खुद जल भराव वाले इलाकों में निरीक्षण करने पानी में उतरी दिखाई दे रही हैं।
लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने सुरेंद्र नगर स्थित पंम्पिग स्टेशन का जायजा लिया।
लखनऊ कमिश्नर रौशन जैकब खुद पानी में उतरकर उन इलाकों में पहुंची। जिन इलाकों में जल भराव था।
पटेल नगर, हाइकोर्ट और लोहिया चौराहा समेत अन्य अहम चौराहों पर जल भराव है।
लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भी गोमती बैराज पर वाटर लेबल का जायजा लिया।
महापौर सुषमा खर्कवाल सुबह से ही नगर निगम के बाढ़ पंपिंग स्टेशन और जल भराव वाले इलाकों का निरीक्षण कर रही हैं।
टैक्सी ड्राइवर की अभद्रता ने बना दिया करोड़ों की कम्पनी का मालिक
G-20 Summit: हीरोइन से कम नहीं इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी
G-20 : नंगे पैर, माथे पर टीका, भारी बारिश में अक्षरधाम पहुंचे ऋषि सुनक
ये हैं देश की 5 सफल महिलाएं, किस बिजनेस में चलता है इनका सिक्का