News

क्‍या है हमास? जो चाहता है इजरायल का खात्मा

Image credits: x

फिलिस्तीनी समूह हमास की स्‍थापना कब हुई?

हमास की स्थापना 1987 में पहले फ़िलिस्तीनी विद्रोह के दरम्यान हुई। जिसकी विचारधारा मुस्लिम ब्रदरहुड की इस्लामी विचारधारा से मेल खाती है। इरान का समर्थन प्राप्त है।
 

Image credits: x

क्या है हमास का मकसद?

हमास का मकसद फिलिस्तीन में इस्लामिक शासन स्थापित करना है, जो इजरायल का खात्मा करना चाहता है। 

Image credits: x

किसने की थी हमास की स्थापना?

12 साल की उम्र में शेख अहमद यासीन ने हमास की स्थापना की थी, जो व्हीलचेयर पर ही रहते थे।

Image credits: x

इजराइल के खिलाफ पहली बार इंतिफदा का ऐलान कब?

शेख अहमद यासीन ने 1987 में पहली बार इजराइल के खिलाफ इंतिफदा का ऐलान किया था। इंतिफदा का मतलब विद्रोह या बगावत।

Image credits: x

संसदीय चुनावों में जीत के बाद गाजा पर कब्जा

हमास ने 2006 में फिलिस्तीनी संसदीय चुनावों में जीत के बाद गाजा पर कब्ज़ा कर लिया। यही वहां आखिरी चुनाव था।  

Image credits: x

1988 में इजरायल के विनाश का आह्वान

हमास के 1988 के संस्थापक चार्टर में इजरायल के विनाश का आह्वान किया गया था।
 

Image credits: x

इन देशों ने हमास को नामित किया है आतंकवादी संगठन

इजरायल के अलावा, अमेरिका, मिस्र, कनाडा, जापान और यूरोपीय संघ ने हमास को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया है।

Image credits: x

इस क्षेत्रीय गठबंधन का हिस्सा है हमास

हमास ईरान, सीरिया और लेबनान में शिया इस्लामी समूह हिजबुल्लाह के क्षेत्रीय गठबंधन का हिस्सा है। 

Image credits: x

क्या है हमास और इजरायल के बीच विवाद?

यहूदी, इस्लाम और ईसाई धर्म मानने वालों के लिए येरूशलम पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। यहां अल-अक्सा मस्जिद स्थित है। 

Image credits: x

अल-अक्सा मस्जिद

मुस्लिम इसे मक्का मदीना के बाद तीसरा सबसे पवित्र स्थल मानते हैं। 35 एकड़ में फैला है, मुस्लिम इसे अल-हरम-अल-शरीफ कहते हैं। यहूदी टेंपल टाउन मानते हैं। 

Image credits: Getty

इसी लेकर वर्षों से विवाद

इसी स्थान को लेकर यहूदियों और फिलिस्तिनियों के बीच वर्षों से कई बार जंग होती रही है।

Image credits: x
Find Next One