News

कितनी पुरानी है इजरायल-हमास की अदावत ? संघर्ष में लाखों की मौत

Image credits: Getty

इजरायल पर फिलिस्तीन का सबसे बड़ा हमला

इजरायल पर फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास ने अभी तक का सबसे बड़ा हमला किया है। जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इससे पहले भी हुए कई हमलों में हजारों मासूमों ने जान गंवाई।

Image credits: Getty

2008 में हुआ पहला संघर्ष

इजरायल और हमास के बीच 2008 में पहला संघर्ष हुआ था। जिसमें 3,202 फिलिस्तीनी और 853 इजरायली नागरिक मारे गए।

 


 

Image credits: Getty

2009 में 7 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

2009 की जंग में फिलीस्तीन के 7,640 जबकि इजरायल के 123 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा।
 

Image credits: Getty

2010 में 1200 लोगों की गई जान

दोनों देशों के बीच जारी जंग के बीच 2010 में फिलीस्तीन के 1659 और इजरायल के 185 लोगों की मौत हुई।
 

Image credits: Getty

संघर्ष की भेंट चढ़ते रहे लोग

2011 में फिलीस्तानी के 2,260 इजरायल के 136 वहीं 2012 में फिलीस्तीन के 4,936 इजरायल के 578 जबकि 2013 में इजारयल के 15 और 4,031 फिलीस्तानी नागरिकों ने जान गंवाई।
 

Image credits: Getty

जब मौत की भेंट चढ़ें 19,000 लोग

इजरायल और हमास में कई सालों से खूनी संघर्ष जारी है। 2012 में  फिलस्तीन के 4,936 इजरालय के 578 नागरिकों की मौत हुई। वहीं 2014 में 19,000 फिलीस्तानी मौत के गाल में समा गए।

 

Image credits: Getty

इजरायल के हमले में 14,000 लोगों की मौत

2015 में इजरायल के हमले में फिलीस्तान के 14,813 इजरायल के 339 लोगों की मौत हुई। वहीं 2016-2017 के बीच  13,000 फिलीस्तानी नागरिक और 400 इजरायलियों की मौत हुई।

Image credits: Getty

दो सालों में पचास हजार लोगों की मौत

2018 में 31,558 और 2019 में फिलीस्तीन के 15,628 नागरिकों की मौत हुई। वहीं 2020 में 2,781 फिलीस्तानी नागरिकों ने जान गंवाई। जबकि 61 इजरायली लोगों की मौत हुई।
 

Image credits: Getty

हमास आतंकियों की बर्बरता

शनिवार को हमास आतंकियों ने कुछ मिनटों में इजरायल पर पांच हजार रॉकेट से हमला कर दिया। हजारों महिलाओं के साथ बर्बरता हुई। हमास आतंकियों की बर्बरता ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। 

Image credits: Getty

Indian Air Force Day:टीवी मैकेनिक की बेटी बनी,पहली मुस्लिम महिला PILOT

Asian Games 2023 में मेडल की सेंचुरी, 1951 से अब त​क जीते कितने पदक?

राजनीति के धुरंधर हैं IIT पास ये 7 राजनेता

लंबी है AAP नेताओं के जेल जाने की फेहरिस्त, ये 10 नेता पहुंचे हवालात