जानवरों से भी बदतर हमास आतंकी, जर्मनी महिला की लाश के साथ बर्बरता

News

जानवरों से भी बदतर हमास आतंकी, जर्मनी महिला की लाश के साथ बर्बरता

Image credits: insta
<p>फिलीस्तानी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया। कुछ मिनटों में पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे गए। 300 लोगों की मौत हो गई। वहीं इजारयल ने भी गाजा पट्टी पर मिसाइलें दागी हैं। </p>

<p> </p>

हमास का इजरायल पर अटैक

फिलीस्तानी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया। कुछ मिनटों में पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे गए। 300 लोगों की मौत हो गई। वहीं इजारयल ने भी गाजा पट्टी पर मिसाइलें दागी हैं। 

 

Image credits: Getty
<p>हमास आतंकवादियों ने एक महिला को इजरायली सैनिक समझ उसकी हत्या कर दी। हत्या से मन नहीं भरा तो शव के साथ ऐसे बर्बरता की दुनिया खून खौल उठा। </p>

<p> </p>

<p> </p>

हमास आतंकियों की महिला संग बर्बरता

हमास आतंकवादियों ने एक महिला को इजरायली सैनिक समझ उसकी हत्या कर दी। हत्या से मन नहीं भरा तो शव के साथ ऐसे बर्बरता की दुनिया खून खौल उठा। 

 

 

Image credits: Twitter
<p>हमास आतंकियों ने महिला के शव के साथ क्रूरताा की हदें पार दी। महिला के शव को नग्न कर फिलीस्तानियों के बीच घुमाया और गाड़ी में शव के ऊपर बैठे दिखे। </p>

<p> </p>

महिला के शव को नग्न कर गाड़ी पर बांधा

हमास आतंकियों ने महिला के शव के साथ क्रूरताा की हदें पार दी। महिला के शव को नग्न कर फिलीस्तानियों के बीच घुमाया और गाड़ी में शव के ऊपर बैठे दिखे। 

 

Image credits: Instagram

जर्मनी नागरिक थी मृत महिला

जिस निर्दोष महिला को हमास आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया वह इजरायली सैनिक नहीं बल्कि जर्मनी नागरिक थी। जो काम के सिलसिले में इजरायल गई थी।

 

Image credits: Instagram

जर्मनी की रहने वाली थी शानी लौक

 मृतक महिला जर्मनी की थी। जिसका नाम शानी लौक (Shani Louk) है। 30 वर्षीय महिला एक संगीत समारोह में शामिल होने इजरायल पहुंची थी।

 

 

Image credits: insta

परिवारवालों ने टैटू से की पहचान

शानी लौक (Shani Louk) एक टैटू आर्टिस्ट थी। उसके शरीर पर एक स्पेशल टैटू था। जिसे देखकर परिवारवालों ने शव की पहचान की। 

Image credits: insta

शानी लौक (Shani Louk) की मौत से हड़कंप

शानी लौक (Shani Louk) के साथ हमास आतंकियों की बर्बरता पर पूरी दुनिया का खून उबल रहा है। आतंकियों ने उसके शव पर थूक कर इजरायल के हमले का जश्न मनाया। 

Image credits: insta

धार्मिक नारे लगाते दिखे हमास आतंकवादी

हमास आतंकवादी महिला की हत्या के बाद धार्मिक नारे लगाते दिखे। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

Image credits: insta

कितनी पुरानी है इजरायल-हमास की अदावत ? संघर्ष में लाखों की मौत

Indian Air Force Day:टीवी मैकेनिक की बेटी बनी,पहली मुस्लिम महिला PILOT

Asian Games 2023 में मेडल की सेंचुरी, 1951 से अब त​क जीते कितने पदक?

राजनीति के धुरंधर हैं IIT पास ये 7 राजनेता