जानवरों से भी बदतर हमास आतंकी, जर्मनी महिला की लाश के साथ बर्बरता
news Oct 08 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
हमास का इजरायल पर अटैक
फिलीस्तानी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया। कुछ मिनटों में पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे गए। 300 लोगों की मौत हो गई। वहीं इजारयल ने भी गाजा पट्टी पर मिसाइलें दागी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास आतंकियों की महिला संग बर्बरता
हमास आतंकवादियों ने एक महिला को इजरायली सैनिक समझ उसकी हत्या कर दी। हत्या से मन नहीं भरा तो शव के साथ ऐसे बर्बरता की दुनिया खून खौल उठा।
Image credits: Twitter
Hindi
महिला के शव को नग्न कर गाड़ी पर बांधा
हमास आतंकियों ने महिला के शव के साथ क्रूरताा की हदें पार दी। महिला के शव को नग्न कर फिलीस्तानियों के बीच घुमाया और गाड़ी में शव के ऊपर बैठे दिखे।
Image credits: Instagram
Hindi
जर्मनी नागरिक थी मृत महिला
जिस निर्दोष महिला को हमास आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया वह इजरायली सैनिक नहीं बल्कि जर्मनी नागरिक थी। जो काम के सिलसिले में इजरायल गई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
जर्मनी की रहने वाली थी शानी लौक
मृतक महिला जर्मनी की थी। जिसका नाम शानी लौक (Shani Louk) है। 30 वर्षीय महिला एक संगीत समारोह में शामिल होने इजरायल पहुंची थी।
Image credits: insta
Hindi
परिवारवालों ने टैटू से की पहचान
शानी लौक (Shani Louk) एक टैटू आर्टिस्ट थी। उसके शरीर पर एक स्पेशल टैटू था। जिसे देखकर परिवारवालों ने शव की पहचान की।
Image credits: insta
Hindi
शानी लौक (Shani Louk) की मौत से हड़कंप
शानी लौक (Shani Louk) के साथ हमास आतंकियों की बर्बरता पर पूरी दुनिया का खून उबल रहा है। आतंकियों ने उसके शव पर थूक कर इजरायल के हमले का जश्न मनाया।
Image credits: insta
Hindi
धार्मिक नारे लगाते दिखे हमास आतंकवादी
हमास आतंकवादी महिला की हत्या के बाद धार्मिक नारे लगाते दिखे। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।