News

स्वर्ग सा दिखने वाला ये शहर अब बना 'जहन्नुम', हर जगह तबाही के निशान

Image credits: twitter

जहन्नुम बना अमेरिका का ये शहर

अमेरिका का सबसे खूबसूरत राज्य हवाई इन दिनों जहन्नुम में तब्दील हो चुका है जंगलों में लगी आग ने सब कुछ राख कर दिया है ।
 

Image credits: twitter

कैसे लगी हवाई की खूबसूरत जगहों पर आग?

हवाई के माऊई काउंटी में सूखे पौधों से आग लगने की शुरुआत हुई धीरे-धीरे आगेे आबादी वाले इलाकों में पहुंच गई। आग के कारण लाहानिया इलाका जलकर खाक हो गया। 

Image credits: twitter

जंगल की आग में खत्म हुआ पूरा कस्बा

जंगल की आग ने पूरे कस्बे को खत्म कर दिया सड़कें, घर,इमारतें सब जल गए। अभी तक 13 वर्ग किलोमीटर में फैले कस्बे का नामोनिशान मिट चुका है।

Image credits: twitter

अभी तक 106 लोगों की मौत

टूरिस्ट प्लेस के तौर पर जाना जाने वाला लाहनिया अब खत्म हो चुका है। यहां पर तबाही के अलावा और कुछ नहीं है।

Credits: others

आप भी देखिए हवाई में लगी इस आग का यह वीडियो

Credits: others

लोगों के शवों को पहचानना मुश्किल

हवाई में लगी आग को दशकों तक याद रहेगी। आग इतनी भयावह थी कि मृत लोगों को पहचानना भी मुश्किल है।
 

Image credits: twitter

राहत बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

हवाई में लगी आग के बाद अमेरिकी सरकार ने राहत बचाव कार्य तेज कर दिया है।

Image credits: twitter

पहले ऐसा दिखता था हवाई

आग लगने से पहले हवाई का नजारा कुछ और था लेकिन अब सबकुछ तबाह हो चुका है। 

Image credits: twitter

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पढ़ें अटल जी के 10 अनमोल वचन

इस बेटी को सैल्यूटः अंकिता श्रीवास्तव ने मां को दिया 74% लिवर लेकिन..

ये हैं 59900 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन, रोजाना कमाते हैं 27 लाख

बाइक से बनाई विंटेज कार, अब इनको कहते है इलेक्ट्रिक विंटेज कार के गुरू