News
अमेरिका का सबसे खूबसूरत राज्य हवाई इन दिनों जहन्नुम में तब्दील हो चुका है जंगलों में लगी आग ने सब कुछ राख कर दिया है ।
हवाई के माऊई काउंटी में सूखे पौधों से आग लगने की शुरुआत हुई धीरे-धीरे आगेे आबादी वाले इलाकों में पहुंच गई। आग के कारण लाहानिया इलाका जलकर खाक हो गया।
जंगल की आग ने पूरे कस्बे को खत्म कर दिया सड़कें, घर,इमारतें सब जल गए। अभी तक 13 वर्ग किलोमीटर में फैले कस्बे का नामोनिशान मिट चुका है।
टूरिस्ट प्लेस के तौर पर जाना जाने वाला लाहनिया अब खत्म हो चुका है। यहां पर तबाही के अलावा और कुछ नहीं है।
हवाई में लगी आग को दशकों तक याद रहेगी। आग इतनी भयावह थी कि मृत लोगों को पहचानना भी मुश्किल है।
हवाई में लगी आग के बाद अमेरिकी सरकार ने राहत बचाव कार्य तेज कर दिया है।
आग लगने से पहले हवाई का नजारा कुछ और था लेकिन अब सबकुछ तबाह हो चुका है।
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पढ़ें अटल जी के 10 अनमोल वचन
इस बेटी को सैल्यूटः अंकिता श्रीवास्तव ने मां को दिया 74% लिवर लेकिन..
ये हैं 59900 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन, रोजाना कमाते हैं 27 लाख
बाइक से बनाई विंटेज कार, अब इनको कहते है इलेक्ट्रिक विंटेज कार के गुरू