Motivational News
टाटा और रिलायंस ग्रुप अपने सीईओ की सूझबूझ की वजह से बिजनेस की दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं। पवन मुंजाल भी उनमें से एक हैं।
पवन मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ हैं। हीरो मोटरसाइकिल और स्कूटर का सबसे बड़ा निर्माता है।
रिपोर्ट के अनुसार, 13 अगस्त 2023 को हीरो मोटोकॉर्प की 59900 करोड़ रुपये यानी 599.17 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल है।
पवन मुंजाल को 2015 में पिता की मौत के बाद हीरो ग्रुप की जिम्मेदारी विरासत में मिली।
एक रिपोर्ट के अनुसार, पवन मुंजाल को साल 2023 में 99.6 करोड़ रुपये वेतन मिला।
इस तरह देखा जाए तो पवन मुंजाल की प्रतिदिन 27 लाख की कमाई होती है।
पवन मुंजाल के पिता स्वर्गीय बृजमोहन लाल मुंजाल ने हीरो ग्रुप की स्थापना की।
पवन मुंजाल की अगुवाई वाली हीरो मोटोकॉर्प के आठ उत्पादन केंद्र हैं, जिनमें से छह भारत में हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प के भारत में दो रिसर्च सेंटर भी हैं।