Motivational News

अंकिता श्रीवास्तव ने अपना 74 फ़ीसदी लीवर मां को डोनेट कर दिया

Image credits: our own

अंकिता की मां को लिवर सिरोसिस था।

Image credits: our own

18 साल की उम्र में अंकिता ने अपनी मां को लिवर डोनेट किया था।

Image credits: our own

अंकिता जब अस्पताल लिवर डोनेट करने  गई तो वह अंडरवेट थी।

Image credits: our own

अंकिता का वज़न मानक के हिसाब से 16 किलो कम था।

Image credits: our own

अंकिता ने 1 महीने में अपना वजन 16 किलो बढ़ा लिया।

Image credits: our own

लिवर ट्रांसप्लांट के 4 महीने बाद अंकिता की मां की मृत्यु हो गयी।

Image credits: our own

मां की मौत के बाद पिता उनसे और उनकी बहन से अलग हो गया।

Image credits: our own

अंकिता और उनकी बहन दादी के साथ रहने लगी।

Image credits: our own

अंकिता ट्रांसप्लांट से पहले स्विमिंग और फुटबॉल की नेशनल प्लेयर थी।

Image credits: our own

लिवर ट्रांसप्लांट के 5 साल बाद अंकिता पूरी तरह से ठीक हुई।

Image credits: our own

खर्च चलाने के लिए अंकिता ने नौकरी के साथ खेल की ट्रेनिंग शुरू की।

Image credits: our own

अंकिता ने जीता 2 सिल्वर-1 गोल्ड जीता

अप्रैल 2023 में ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स का आयोजन हुआ था। इसमें अंकिता ने शानदार परफॉर्म करते हुए 2 सिल्वर और 1 गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

Image credits: our own

2019 में वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम में अंकिता ने डबल गोल्ड जीता था।

Image credits: our own

ये हैं 59900 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन, रोजाना कमाते हैं 27 लाख

बाइक से बनाई विंटेज कार, अब इनको कहते है इलेक्ट्रिक विंटेज कार के गुरू

ऑटो चलाने वाले ने कैसे क्रैक किया देश का सबसे बड़ा UPSC EXAM

कूड़ा बीना, नशा किया-जेल गए,अब स्लम बच्चों को शिक्षा दे रहे देव प्रताप