Motivational News

अंकिता श्रीवास्तव ने अपना 74 फ़ीसदी लीवर मां को डोनेट कर दिया

Image credits: our own

अंकिता की मां को लिवर सिरोसिस था।

Image credits: our own

18 साल की उम्र में अंकिता ने अपनी मां को लिवर डोनेट किया था।

Image credits: our own

अंकिता जब अस्पताल लिवर डोनेट करने  गई तो वह अंडरवेट थी।

Image credits: our own

अंकिता का वज़न मानक के हिसाब से 16 किलो कम था।

Image credits: our own

अंकिता ने 1 महीने में अपना वजन 16 किलो बढ़ा लिया।

Image credits: our own

लिवर ट्रांसप्लांट के 4 महीने बाद अंकिता की मां की मृत्यु हो गयी।

Image credits: our own

मां की मौत के बाद पिता उनसे और उनकी बहन से अलग हो गया।

Image credits: our own

अंकिता और उनकी बहन दादी के साथ रहने लगी।

Image credits: our own

अंकिता ट्रांसप्लांट से पहले स्विमिंग और फुटबॉल की नेशनल प्लेयर थी।

Image credits: our own

लिवर ट्रांसप्लांट के 5 साल बाद अंकिता पूरी तरह से ठीक हुई।

Image credits: our own

खर्च चलाने के लिए अंकिता ने नौकरी के साथ खेल की ट्रेनिंग शुरू की।

Image credits: our own

अंकिता ने जीता 2 सिल्वर-1 गोल्ड जीता

अप्रैल 2023 में ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स का आयोजन हुआ था। इसमें अंकिता ने शानदार परफॉर्म करते हुए 2 सिल्वर और 1 गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

Image credits: our own

2019 में वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम में अंकिता ने डबल गोल्ड जीता था।

Image credits: our own
Find Next One