विराट कोहली पर भारी ये महिला क्रिकेटर, है इतने महंगे घर की मालिक
news Nov 19 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
विराट-रोहित के आसपास आलीशान बंगले
विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास आलीशान बंगले हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में है लेकिन आप जानते हैं भारत में एक महिला खिलाड़ी ऐसे भी है जो सभी भारतीय क्रिकेटरों से ज्यादा अमीर है।
Image credits: insta
Hindi
मृदुला कुमारी हैं भारती की सबसे अमीर खिलाड़ी
राजकोट के शाही घराने से ताल्लुक रखने वाली मृदुला कुमारी भारत की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हो सकती हैं। उनका घर रंजीत विलास है जिसमें 150 से ज्यादा कमरें हैं।
Image credits: insta
Hindi
मांधाता सिंह जडेजा की बेटी हैं मृदुला कुमारी
मृदुला कुमारी राजकोट के शाही परिवार के मालिक मांधाता सिंह जडेजा की बेटी हैं। जिनकी संपत्ति 4500 करोड़ के आस पास है।
Image credits: insta
Hindi
6 एकड़ में फैला है मृदुला कुमार का महल रणजीत विलास
रणजीत विलास ने शाही शादियों की मेजबानी की है। राजवाड़ों की भव्यता देखने के लिए हर साल यहां लाखों सैलानी आते हैं। बता दें, रणजीत विलास 6 एकड़ में फैला है।
Image credits: insta
Hindi
मांधाता सिंह जाडेजा संभाल रहे विरासत
मांधाता सिह रणजीत विलास के मालिक हैं जो इस वक्त शाही राजघराने की विरास संभाल रहे हैं।
Image credits: insta
Hindi
सौराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई कर चुकी हैं मृदुला
मृदुला शानदार क्रिकेटर हैं। वह सौराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर भी हमेशा से मुखर रही हैं।
Image credits: insta
Hindi
ऐसा रहा मृदुला कुमारी का क्रिकेट करियर
मृदुला ने 36 टी20 मैच खेले हैं। वह ऑलराउंडर हैं। जिन्होंने बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने 2021 में महिला सीनियर वनडे मैच में चार अर्धशतक भी बनाए थे।