Hindi

विराट कोहली पर भारी ये महिला क्रिकेटर, है इतने महंगे घर की मालिक

Hindi

विराट-रोहित के आसपास आलीशान बंगले

विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास आलीशान बंगले हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में है लेकिन आप जानते हैं भारत में एक महिला खिलाड़ी ऐसे भी है जो सभी भारतीय क्रिकेटरों से ज्यादा अमीर है। 

Image credits: insta
Hindi

मृदुला कुमारी हैं भारती की सबसे अमीर खिलाड़ी

राजकोट के शाही घराने से ताल्लुक रखने वाली मृदुला कुमारी भारत की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हो सकती हैं। उनका घर रंजीत विलास है जिसमें 150 से ज्यादा कमरें हैं। 

 

 

Image credits: insta
Hindi

मांधाता सिंह जडेजा की बेटी हैं मृदुला कुमारी

मृदुला कुमारी राजकोट के शाही परिवार के मालिक मांधाता सिंह जडेजा की बेटी हैं। जिनकी संपत्ति 4500 करोड़ के आस पास है। 

Image credits: insta
Hindi

6 एकड़ में फैला है मृदुला कुमार का महल रणजीत विलास

रणजीत विलास ने शाही शादियों की मेजबानी की है। राजवाड़ों की भव्यता देखने के लिए हर साल यहां लाखों सैलानी आते हैं। बता दें, रणजीत विलास 6 एकड़ में फैला है। 

Image credits: insta
Hindi

मांधाता सिंह जाडेजा संभाल रहे विरासत

मांधाता सिह रणजीत विलास के मालिक हैं जो इस वक्त शाही राजघराने की विरास संभाल रहे हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सौराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई कर चुकी हैं मृदुला

मृदुला शानदार क्रिकेटर हैं। वह सौराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर भी हमेशा से मुखर रही हैं। 

 

Image credits: insta
Hindi

ऐसा रहा मृदुला कुमारी का क्रिकेट करियर

मृदुला ने 36 टी20 मैच खेले हैं। वह ऑलराउंडर हैं। जिन्होंने बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने 2021 में महिला सीनियर वनडे मैच में चार अर्धशतक भी बनाए थे।

 

 

Image credits: insta

इन 5 OTT प्लेटफॉर्म पर उठाएं World Cup 2023 Final का मजा

World Cup Final से पहले राजस्थान का विराट कोहली को स्पेशल गिफ्ट

वर्ल्ड कप में कितनी बार भिड़े भारत-ऑस्ट्रेलिया, किसका पलड़ा रहा भारी?

कभी 275 Rs स्कूल फीस तक नहीं, अब भारतीय क्रिकेट टीम स्‍टार है ये लड़का