News
कोविड के नए वेरिएंट 'ERIS' ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद विश्वभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ब्रिटेन सहित 45 देशों में नया वेरिएंट पहुंच चुका है। वहीं ब्रिटेन में कोविड के मामलों में वृद्धि हुई है।
भारत में भी कोविड के नए वैरिएंट EG.5.1 का खतरा बढ़ रहा है। WHO ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड संबंधी बचाव करने की बात भी कही है।
नए वेरिएंट EG.5.1 को एरिस नाम दिया गया है, जो ओमिक्रॉन XBB का सब-वेरिएंट है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी संक्रामक दर XBB.1.16 से 45 प्रतिशत ज्यादा है।
WHO के अनुसार एरिस का ट्रेंड बढ़ता दिख रहा है और इसलिए इसे जुलाई में ही वेरिएंट अंडर मॉनीटरिंग की लिस्ट में शामिल कर लिया गया था।
नए वेरिएंट EG.5.1 यानी एरिस के मामले यूके में बढ़े जरूर हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसके लक्षण फ्लू की तरह के ही हैं और हल्के हैं।
नाक बहना, सिर दर्द, कमजोरी लगना, छींके आना, गले में खराश ये सभी एरिस के लक्ष्ण हैं।
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। अगर बीमार हैं तो परिवारवालों से दूरी बनाकर रखें। हाथों को कई बार धोएं। मास्क का प्रयोग करें। अच्छी डाइट लें।
ओमिक्रॉन कोरोना का सबवेरिएंट हैं और इसका प्रसार भी तेजी से हो रहा है। लेकिन यह चिंताजनक नहीं है। इसके लक्ष्ण फ्लू की तरह हल्के हैं पैनिक करने की जरुरत नही है।