दुनिया में कोविड के नए वायरस 'ERIS' की एंट्री, मचाएगा तबाही !
news Aug 11 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
कोरोना का नया वायरस मचाएगा तबाही !
कोविड के नए वेरिएंट 'ERIS' ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद विश्वभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Image credits: Getty
Hindi
ब्रिटेन सहित 45 देशों में पहुंचा नया वेरिएंट
ब्रिटेन सहित 45 देशों में नया वेरिएंट पहुंच चुका है। वहीं ब्रिटेन में कोविड के मामलों में वृद्धि हुई है।
Image credits: Getty
Hindi
भारत में भी बढ़ा नए वेरिएंट का खतरा
भारत में भी कोविड के नए वैरिएंट EG.5.1 का खतरा बढ़ रहा है। WHO ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड संबंधी बचाव करने की बात भी कही है।
Image credits: Getty
Hindi
ओमक्रिॉन का सब-वेरिएंट हैं 'ERIS'
नए वेरिएंट EG.5.1 को एरिस नाम दिया गया है, जो ओमिक्रॉन XBB का सब-वेरिएंट है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी संक्रामक दर XBB.1.16 से 45 प्रतिशत ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
एरिस वेरिएंट अंडर मॉनीटरिंग लिस्ट में शामिल
WHO के अनुसार एरिस का ट्रेंड बढ़ता दिख रहा है और इसलिए इसे जुलाई में ही वेरिएंट अंडर मॉनीटरिंग की लिस्ट में शामिल कर लिया गया था।
Image credits: Getty
Hindi
वेरिएंट एरिस के लक्षण कैसे हैं?
नए वेरिएंट EG.5.1 यानी एरिस के मामले यूके में बढ़े जरूर हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसके लक्षण फ्लू की तरह के ही हैं और हल्के हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ओमीक्रॉन से मिलते-जुलते हैं लक्ष्ण
नाक बहना, सिर दर्द, कमजोरी लगना, छींके आना, गले में खराश ये सभी एरिस के लक्ष्ण हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे करें नए वेरिएंट से बचाव ?
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। अगर बीमार हैं तो परिवारवालों से दूरी बनाकर रखें। हाथों को कई बार धोएं। मास्क का प्रयोग करें। अच्छी डाइट लें।
Image credits: Getty
Hindi
खतरनाक है कोविड का नया वेरिएंट ?
ओमिक्रॉन कोरोना का सबवेरिएंट हैं और इसका प्रसार भी तेजी से हो रहा है। लेकिन यह चिंताजनक नहीं है। इसके लक्ष्ण फ्लू की तरह हल्के हैं पैनिक करने की जरुरत नही है।