Pride of India
भारत के 26 वर्षीय एथलीट गुलवीर सिंह ने जापान के निगाटा में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैलेंज कप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक झटका।
गुलवीर सिंह ने 13 मिनट 11.82 सेकंड का समय निकालते हुए इस दौड़ में पहला स्थान हासिल किया।
यह समय उनके पिछले रिकॉर्ड से भी बेहतर था, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में 13 मिनट 18.92 सेकंड के समय के साथ बनाया था।
गुलवीर ने मार्च में कैलिफोर्निया में ‘टेन ट्रैक मीट’ में 10,000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था, जहां उनका समय 27 मिनट 41.18 सेकंड रहा था।
गुलवीर ने इस साल एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीता था। उनकी यह निरंतरता और उत्कृष्टता उन्हें भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक ले जाने का संकेत देती है।
गुलवीर सिंह की यह शानदार उपलब्धि आने वाले समय में भारतीय एथलेटिक्स को और मजबूती देगी। वह आने वाले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में और भी बड़े कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।