चंद मिनट में 5000 मीटर दौड़ गए गुलबीर सिंह, बनाया रिकॉर्ड
pride-of-india Sep 30 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
5000 मीटर दौड़ में गोल्ड
भारत के 26 वर्षीय एथलीट गुलवीर सिंह ने जापान के निगाटा में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैलेंज कप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक झटका।
Image credits: Social Media
Hindi
13 मिनट में दौड़ें
गुलवीर सिंह ने 13 मिनट 11.82 सेकंड का समय निकालते हुए इस दौड़ में पहला स्थान हासिल किया।
Image credits: Social Media
Hindi
पिछले रिकॉर्ड से बढ़िया
यह समय उनके पिछले रिकॉर्ड से भी बेहतर था, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में 13 मिनट 18.92 सेकंड के समय के साथ बनाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
10,000 मीटर दौड़ में भी बना चुके हैं रिकॉर्ड
गुलवीर ने मार्च में कैलिफोर्निया में ‘टेन ट्रैक मीट’ में 10,000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था, जहां उनका समय 27 मिनट 41.18 सेकंड रहा था।
Image credits: Social Media
Hindi
एशियाई खेलों में जीता था कांस्य पदक
गुलवीर ने इस साल एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीता था। उनकी यह निरंतरता और उत्कृष्टता उन्हें भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक ले जाने का संकेत देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
आने वाले दिनों में और कीर्तिमानों की उम्मीद
गुलवीर सिंह की यह शानदार उपलब्धि आने वाले समय में भारतीय एथलेटिक्स को और मजबूती देगी। वह आने वाले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में और भी बड़े कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।