Pride of India

कौन है ये भारत की पहली महिला पहलवान? जिन पर गूगल ने बनाया डूडल

Image credits: Social Media

कौन थीं हमीदा बानू?

हमीदा बानू का भारत में 1940-50 के दशक में कुश्ती में नाम था। वह देश की लोकप्रिय रेसलर थीं। 

Image credits: Paper Clip

शादी के लिए रखी थी ये शर्त

हमीदा ने पहलवानों के सामने शादी के लिए शर्त रखी थी कि जो भी उसे मैच में हराएगा। वह उसके साथ शादी कर लेंगी। कई दिग्गज पहलवानों को हराया।

Image credits: Social Media

पर्सनॉलिटी देख डर जाते थे विरोधी

रिपोर्ट्स के अनुसार, हमीदा जब कुश्ती के मैदान में उतरती थीं तो विरोधी उनकी पर्सनॉलिटी देखकर डर जाते थे। वजन 108 किलोग्राम और हाइट 5 फीट 3 इंच थी।

Image credits: Paper Clip

हमीदा की ये डाइट चर्चा में रही

उनकी एक दिन की डाइट में एक दूसी मुर्गा, एक किलो बादाम, आधा किलो घी, एक किलो मटन, 6 अंडे, 5.6 लीटर दूध, 1.8 लीटर फ्रूट जूस, 2.8 लीटर सूप, 2 प्लेट बिरयानी थी।

Image credits: Social Media

हमीदा ने भारत की महिला रेसलर को दिखाई राह

देश की पहली महिला रेसलर हमीदा बानू ने मैदान में दिग्गज पहलवानों को हराकर बता दिया कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं। नयी पीढ़ी की महिला रेसलर को राह दिखाई।

Image credits: Social Media

कोच के साथ झगड़े में खत्म हुआ कॅरियर

कहा जाता है कोच सलाम पहलवान के साथ झगड़े की वजह से उनका कॅरियर खत्म हो गया। वह यूरोप जाकर लड़ना चाहती थीं। पर उनके कोच को यह पसंद नहीं आया था। 

Image credits: Social Media

भारत के इस शहर में है एशिया का सबसे पुराना होटल, 184 साल पुराना इतिहास

भारत की बेटी को US से सुनेगी पूरी दुनिया, किया ये गजब का काम

भारत में WhatsApp का ऑपरेशन बंद हुआ तो ये हैं 7 शानदार ऑप्शन

US में स्पीच देंगी राजस्थान की 'हॉकी वाली सरपंच', कौन है ये वुमन?