Pride of India
हमीदा बानू का भारत में 1940-50 के दशक में कुश्ती में नाम था। वह देश की लोकप्रिय रेसलर थीं।
हमीदा ने पहलवानों के सामने शादी के लिए शर्त रखी थी कि जो भी उसे मैच में हराएगा। वह उसके साथ शादी कर लेंगी। कई दिग्गज पहलवानों को हराया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमीदा जब कुश्ती के मैदान में उतरती थीं तो विरोधी उनकी पर्सनॉलिटी देखकर डर जाते थे। वजन 108 किलोग्राम और हाइट 5 फीट 3 इंच थी।
उनकी एक दिन की डाइट में एक दूसी मुर्गा, एक किलो बादाम, आधा किलो घी, एक किलो मटन, 6 अंडे, 5.6 लीटर दूध, 1.8 लीटर फ्रूट जूस, 2.8 लीटर सूप, 2 प्लेट बिरयानी थी।
देश की पहली महिला रेसलर हमीदा बानू ने मैदान में दिग्गज पहलवानों को हराकर बता दिया कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं। नयी पीढ़ी की महिला रेसलर को राह दिखाई।
कहा जाता है कोच सलाम पहलवान के साथ झगड़े की वजह से उनका कॅरियर खत्म हो गया। वह यूरोप जाकर लड़ना चाहती थीं। पर उनके कोच को यह पसंद नहीं आया था।