Pride of India
राजस्थान की बेटी माहेश्वरी चौहान ने कमाल कर दिया है। पह पेरिस में साल 2024 में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। अब दुनिया उनका टैलेंट देखेगी।
माहेश्वरी चौहान राजस्थान के जालौर जिले के सियाणा गांव की रहने वाली हैं। दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलंपिक क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में स्कीट शूटिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया।
माहेश्वरी ने नेशनल कोच विक्रम सिंह चोपड़ा से ट्रेनिंग प्राप्त की। अब वह ऐसी पहली भारतीय महिला बन गई हैं, जिन्होंने दोहा में स्कीट शूटिंग में पदक जीता।
4 जुलाई 1996 को जन्मी माहेश्वरी की शादी राजसमंद के अधिराज सिंह से हुई। उनके पित होटल का बिजनेस चलाते हैं।
माहेश्वरी के दादा गणपत सिंह और पिता प्रदीप सिंह भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। उन्हें भी बचपन से निशानेबाजी का शौक था।
राजस्थान सीएम भजनलाल शार्म ने माहेश्वरी को बधाई दी और कहा कि कठोर परिश्रम से प्राप्त विजय युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
माहेश्वरी के पिता प्रदीप सिंह ने निशानेबाजी के लिए 18 से 20 बीघा जमीन बेचकर शूटिंग रेंज बनाई है। वह खुद निशानेबाजी को लेकर अच्छा खास उत्साहित रहते हैं।