भारत की बेटी को US से सुनेगी पूरी दुनिया, किया ये गजब का काम
Image credits: social media
पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई
राजस्थान की बेटी माहेश्वरी चौहान ने कमाल कर दिया है। पह पेरिस में साल 2024 में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। अब दुनिया उनका टैलेंट देखेगी।
Image credits: google
दोहा में जीता सिल्वर मेडल
माहेश्वरी चौहान राजस्थान के जालौर जिले के सियाणा गांव की रहने वाली हैं। दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलंपिक क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में स्कीट शूटिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया।
Image credits: social media
कोच विक्रम चोपड़ा से ट्रेनिंग
माहेश्वरी ने नेशनल कोच विक्रम सिंह चोपड़ा से ट्रेनिंग प्राप्त की। अब वह ऐसी पहली भारतीय महिला बन गई हैं, जिन्होंने दोहा में स्कीट शूटिंग में पदक जीता।
Image credits: social media
अधिराज सिंह से हुई है शादी
4 जुलाई 1996 को जन्मी माहेश्वरी की शादी राजसमंद के अधिराज सिंह से हुई। उनके पित होटल का बिजनेस चलाते हैं।
Image credits: social media
दादा और पिता भी खेल चुके हैं नेशनल
माहेश्वरी के दादा गणपत सिंह और पिता प्रदीप सिंह भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। उन्हें भी बचपन से निशानेबाजी का शौक था।
Image credits: social media
सीएम भजनलाल ने बधाई देते हुए कही ये बात
राजस्थान सीएम भजनलाल शार्म ने माहेश्वरी को बधाई दी और कहा कि कठोर परिश्रम से प्राप्त विजय युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
Image credits: social media
पिता ने जमीन बेचकर बनाई थी शूटिंग रेंज
माहेश्वरी के पिता प्रदीप सिंह ने निशानेबाजी के लिए 18 से 20 बीघा जमीन बेचकर शूटिंग रेंज बनाई है। वह खुद निशानेबाजी को लेकर अच्छा खास उत्साहित रहते हैं।