भारत में  WhatsApp का ऑपरेशन बंद हुआ तो ये हैं 7 शानदार ऑप्शन
Hindi

भारत में WhatsApp का ऑपरेशन बंद हुआ तो ये हैं 7 शानदार ऑप्शन

ये हैं मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बेस्ट ऑप्शन
Hindi

ये हैं मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बेस्ट ऑप्शन

अगर भविष्य में WhatsApp भारत में अपनी सेवाएं बंद करता है तो उसकी जगह ये मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए हम 7 बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताते हैं। 
 

Image credits: social media
1. Telegram
Hindi

1. Telegram

पहला बेस्ट ऑप्शन Telegram है, जो कि भारत में काफी टाइम से फेमस है। यह वॉट्सऐप की तरह ग्रुप चैट, वॉयस, वीडियो कॉल, फाइल शेयर करना और अन्य चीजें शामिल हैं।

Image credits: social media
2. MX Talk
Hindi

2. MX Talk

एमएक्स टॉक भी वॉट्सऐप के ऑप्शन के तौर पर देख सकते हैं। इसमें मैसेज, शॉर्ट वीडियो और गेम्स शामिल हैं। यह मैसेजिंग के साथ बेस्ट एक्सपीरियंस प्लेटफार्म है।
 

Image credits: social media
Hindi

3. Koo

तीसरा बेस्ट ऑप्शन कू भी हो सकता है, जो भारतीय सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप है। भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ये ऐप मातृभाषा प्रेमियों के लिए बेहतर है।

Image credits: social media
Hindi

5. Snapchat

स्नैपचैट एक सोशल मीडिया एप है। इस एप को साल 2011 में लॉन्च किया गया था। ये एप खासकर फोटो और वीडियोज़ को ध्यान में रख कर बनाया गया है। 

Image credits: social media
Hindi

4. Signal

इसके अलावा अगला ऑप्शन Signal ऐप है। यह ऐप भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जो कि वॉट्सऐप की तरह ही सुविधाएं देता है. इसके साथ ही ये ऐप ओपन-सोर्स भी है।

Image credits: social media
Hindi

6. Viber

एक निःशुल्क डाउनलोड ऐप है। Viber यूजर्स को निःशुल्क कॉल करने, टेक्स्ट, चित्र और वीडियो मैसेज की सुविधा देता है। मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर काम करता है।

Image credits: social media
Hindi

7. Messenger

फेसबुक मैसेंजर एक मुफ़्त मोबाइल मैसेजिंग ऐप है, जिसका उपयोग त्वरित मैसेजिंग, फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग साझा करने और समूह चैट के लिए किया जाता है। 

Image credits: social media

US में स्पीच देंगी राजस्थान की 'हॉकी वाली सरपंच', कौन है ये वुमन?

15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ने वाला "कबाड़ी" दान करेगा 16 हजार करोड़

इस हाईटेक हाॅस्पिटल में पेशेंट को मिलेगा फ्री खाना- और भी कई सहूलियतें

छेड़खानी की हाईकोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा कि चौतरफा होने लगी चर्चा