भारत के इस शहर में है एशिया का सबसे पुराना होटल, 184 साल पुराना इतिहास
Hindi

भारत के इस शहर में है एशिया का सबसे पुराना होटल, 184 साल पुराना इतिहास

184 वर्ष पुराना है ये होटल
Hindi

184 वर्ष पुराना है ये होटल

देश और दुनिया में यूं तो कई होटल मौजूद हैं, जो दशकों पुराने हैं परंतु आज हम जिस होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, वो 184 वर्ष पुराना है। 

Image credits: Instagram
एशिया में सबसे पुराने होटल का प्राप्त है गौरव
Hindi

एशिया में सबसे पुराने होटल का प्राप्त है गौरव

ये गौरवशाली होटल कहीं और नहीं बल्कि भारत में स्थित है। जिसे देश ही नहीं बल्कि एशिया (Oldest hotel in Asia) का सबसे पुराना होटल कहा जाता है। 

 

Image credits: Instagram
कोलकाता शहर में स्थित है ये होटल
Hindi

कोलकाता शहर में स्थित है ये होटल

पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में स्थित इस होटल का नाम द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल कोलकाता (The Lalit Great Eastern Hotel Kolkata) है।

 

Image credits: Instagram
Hindi

1840 में हुआ था इसका निर्माण

इंस्टाग्राम अकांउट से प्राप्त जानकारी के अुनसार इसका निर्माण 1840 में डेविड विल्सन (David Wilson) ने कराया था। विल्सन पहले यहां बेकरी का काम करते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

शुरूमें होटल का क्या था नाम?

निर्माण के समय इस होटल का नाम ऑकलैंड होटल (Auckland Hotel) था, जो उस वक्त अर्ल ऑफ ऑकलैंड व भारत के जनरल गर्वनर जॉर्ज ईडन (George Eden) के सम्मान में रखा गया।

Image credits: Instagram
Hindi

पहली बार यहां हुई थी भारतीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग

ये देश का पहला होटल था, जिसमें पहली बार साल 1859 में कोई भारतीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुआ था।

 

Image credits: Instagram
Hindi

देश में पहली बार यहां जली थी बिजली

इस होटल का विस्तार 1860 में किया गया। वर्ष 1883 में होटल को विद्युतीकरण हुआ। तब ये होटल बिजली से जगमगाने वाला भारत का पहला होटल बना था।

 

Image credits: Instagram
Hindi

1915 में बदला गया था होटल का नाम

वर्ष 1915 में ऑकलैंड होटल का नाम बदलकर ग्रेट ईस्टर्न होटल कर दिया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

इस होटल को कहा जाता है Jewel of the East

इस होटल का जिक्र मशहूर लेखक और कवि रुडयार्ड किपलिंग ने अपनी शॉर्ट स्टोरी सिटी ऑफ ड्रेडफुल नाइट्स में किया है। इसे पूरब का गहना (Jewel of the East) भी कहते थे। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

आखिरी बार 1970 में हुई थी इस होटल की बिक्री

होटल का मैनेजमेंट 1970 के दौरान राज्य सरकार ने अपने हाथों में ले लिया था और साल 2005 में होटल को ललित सूरी हॉसपिटैलिटी ग्रुप को बेच दिया गया.

 

Image credits: Instagram

भारत की बेटी को US से सुनेगी पूरी दुनिया, किया ये गजब का काम

भारत में WhatsApp का ऑपरेशन बंद हुआ तो ये हैं 7 शानदार ऑप्शन

US में स्पीच देंगी राजस्थान की 'हॉकी वाली सरपंच', कौन है ये वुमन?

15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ने वाला "कबाड़ी" दान करेगा 16 हजार करोड़