स्पेस में डांस-उड़ाया नया अंतरिक्ष यान, कौन ये भारतीय मूल एस्ट्रोनॉट?
Hindi

स्पेस में डांस-उड़ाया नया अंतरिक्ष यान, कौन ये भारतीय मूल एस्ट्रोनॉट?

तीसरी बार अंतरिक्ष गईं सुनीता विलियम्स
Hindi

तीसरी बार अंतरिक्ष गईं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स बोइंग के स्पेसक्राफ्ट से तीसरी बार अंतरिक्ष यात्रा पर गईं। अंतरिक्ष जाने वाली दूसरी भारतीय मूल की महिला हैं।

Image credits: Getty
स्पेस स्टेशन में डांस
Hindi

स्पेस स्टेशन में डांस

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचते ही सुनीता विलियम्स डांस करती दिखीं। वहां मौजूद एस्ट्रोनॉट्स ने उन्हें गले लगाया।

Image credits: Getty
ISS सदस्यों को बताया दूसरा परिवार
Hindi

ISS सदस्यों को बताया दूसरा परिवार

सुनीता विलियम्स ISS मेंबर्स को अपना दूसरा परिवार बताते हुए कहती हैं कि यह मेरे लिए दूसरे घर जैसा है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं सुनीता विलियम्स?

अमेरिका के ओहायो राज्य में जन्मी सुनीता विलियम्स भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता दीपक पाण्डया अमेरिकी डॉक्टर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बनाया है ये विश्व कीर्तिमान

अंतरिक्ष में 127 दिनों तक रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड। 1998 में नासा में सेलेक्शन के बाद अब तक 30 अलग-अलग अंतरिक्ष यानों में 2770 उड़ानें भरी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नौसैनिक अकादमी से ग्रेजुएशन

मैसाचुसेट्स से हाईस्कूल और 1987 में यूएस की नौसैनिक अकादमी से ​ग्रेजुएशन किया है। 1995 में फ़्लोरिडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टैक्नोलॉजी से एमएस की डिग्री ली। 

Image credits: Getty
Hindi

1958 में अहमदाबाद से अमेरिका में बसे पिता

सुनीता विलियम्स के पिता 1958 में अहमदाबाद से अमेरिका के बोस्टन में जाकर बस गए थे। 

Image credits: Getty
Hindi

माइकल से हुआ विवाह

सुनीता विलियम्स का विवाह अपने सहपाठी माइकल जे. विलियम्स से हुआ। 

Image credits: Getty

यहां की आध्यात्मिक शक्ति का ऐसा रहस्य, जिससे नरेंद्र बना गए विवेकानंद

दीपा करमाकर: पहली भारतीय...एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, रचा इतिहास

FTII में पहले टर्म में फेल हुई लड़की ने कांस में रच दिया इतिहास

IRCTC Tour Package: अयोध्या, काशी, प्रयागराज और बोधगया का करें दर्शन