दीपा करमाकर: पहली भारतीय...एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, रचा इतिहास
Hindi

दीपा करमाकर: पहली भारतीय...एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, रचा इतिहास

एशियाई सीनियर चैंपियनशिप जीता गोल्ड मेडल
Hindi

एशियाई सीनियर चैंपियनशिप जीता गोल्ड मेडल

26 मई 2024 को  एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनी टॉप इंडियन जिमनॉस्ट डोप टेस्ट में 21 महीने का प्रतिबंध झेल चुकी हैं। 

Image credits: instagram
आउट ऑफ कॉम्पिटिशन लिए गए सैंपल में ड्रग्स लेने का पाया गया था दोषी
Hindi

आउट ऑफ कॉम्पिटिशन लिए गए सैंपल में ड्रग्स लेने का पाया गया था दोषी

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) के मुताबिक दीपा का इंटरनेशनल जिम्नास्टिक महासंघ की ओर से आउट ऑफ कॉम्पिटिशन लिए गए सैंपल में प्रतिबंधित दवा हाइजेनामाइन लेने का दोषी पाया गया था।

Image credits: instagram
6 साल की उम्र शुरू कर दी थी जिमनास्टिक में ट्रेनिंग
Hindi

6 साल की उम्र शुरू कर दी थी जिमनास्टिक में ट्रेनिंग

6 साल की उम्र से ही जिमनास्टिक में ट्रेनिंग शुरू करने वाली दीपा करमाकर के सैंपल 11 अक्टूबर 2021 को प्रतियोगिता के बाद लिए गए थे। उन पर प्रतिबंध 10 जुलाई 2023 तक जारी था। 

 

Image credits: instagram
Hindi

त्रिपुरा की रहने वाली है ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली महिला जिमनास्ट

9 अगस्त 1993 को त्रिपुरा में जन्मी दीपा ओलंपिक में भाग लेने वाली भारत की पहली महिला जिमनास्ट हैं। 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में वॉल्ट इवेंट के फाइनल में वह चौथे स्थान पर थी।

Image credits: instagram
Hindi

जिमनास्ट आशीष कुमार से प्रभावित थी दीपा करमाकर

2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में जिमनास्टिक दल का हिस्सा रही दीपा ने आशीष कुमार के प्रदर्शनों को करीब से देखा था, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पहला जिमनास्टिक पदक जीता था।
 

Image credits: instagram
Hindi

ख़तरनाक मूव में से एक प्रोदुनोवा पर भी हासिल है महारत

यहां से दीपा ने अपनी पहचान बनानी शुरू की और धीरे- धीरे वॉल्ट एक्सपर्ट के साथ ही जिमनास्टिक के सबसे ख़तरनाक मूव में से एक माने जाने वाले प्रोदुनोवा पर भी महारत हासिल कर ली।

Image credits: instagram
Hindi

FIG वर्ल्ड चैलेंज कप के वॉल्ट इवेंट में जीत चुकी हैं स्वर्ण पदक

जुलाई 2018 में मर्सिन, तुर्की  FIG वर्ल्ड चैलेंज कप के वॉल्ट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। इस तरह वह वैश्विक आयोजन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गईं।

 

Image credits: instagram
Hindi

पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर हैं दीपा करमाकर

वॉल्ट प्रतिस्पर्धा के एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में टॉप जिमनास्ट दीपा के साथ उत्तर कोरिया के किम सोन हयांग (13.466) ने सिल्वर जीता है। हालांकि दीपा पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर हैं।
 

Image credits: instagram

FTII में पहले टर्म में फेल हुई लड़की ने कांस में रच दिया इतिहास

IRCTC Tour Package: अयोध्या, काशी, प्रयागराज और बोधगया का करें दर्शन

अंग्रेज अफसर का ये बेटा, भारत में ही रह गया, बना वर्ल्ड फेमस राइटर

Heatwave: अंगारों के बीच सरहद पर BSF जवान, हौसले इतने बुलंंद कि...