FTII में पहले टर्म में फेल हुई लड़की ने कांस में रच दिया इतिहास
Hindi

FTII में पहले टर्म में फेल हुई लड़की ने कांस में रच दिया इतिहास

फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' को मिला अवार्ड
Hindi

फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' को मिला अवार्ड

कांस फिल्म फैस्टिवल 2024 में अपनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' के जरिए दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड जीतने वाली पूनम कपाड़िया आखिर हैं कौन? क्या है उनका फैमिली बैकग्राउंड?

Image credits: Instagram
मुंबई में हुआ था पायल कपाड़िया
Hindi

मुंबई में हुआ था पायल कपाड़िया

पायल कपाड़िया का जन्म 1986 मुंबई में हुआ। उनकी मां नलिनी मालिनी कपाड़िया पेशे से एक पेंटर और फोटोग्राफर थीं। फैमिली से ही पायल का भी इंटरेस्ट कला की ओर जागा।

 

Image credits: Instagram
मुंबई के सेंट ज़ेवियर कॉलेज़ से इकोनॉमिक्स में है ग्रेज़ुएशन
Hindi

मुंबई के सेंट ज़ेवियर कॉलेज़ से इकोनॉमिक्स में है ग्रेज़ुएशन

आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। मुंबई के सेंट ज़ेवियर कॉलेज़ से इकोनॉमिक्स में ग्रेज़ुएशन और सोफिया कॉलेज़ से मास्टर्स की डिग्री ली।

 

Image credits: Instagram
Hindi

FTII के चेयरपर्सन और इंडियन एक्टर गजेंद्र चौहान से हुआ था विवाद

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म मेकिंग का कोर्स शुरू किया। यहां पायल का FTII के चेयरपर्सन और इंडियन एक्टर गजेंद्र चौहान से झगड़ा हो गया।

 

Image credits: Instagram
Hindi

चार महीने तक किया था प्रोटेस्ट, लिया गया था एक्शन

गजेंद्र चौहान के खिलाफ साल 2015 में पायल कपाड़िया ने 4 महीने तक प्रोटेस्ट किया था और क्लासेस बायकॉट की थी। उनके खिलाफ एक्शन भी हुआ था। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

पायल ने 2014 में की थी करियर की शुरूआत

पायल ने करियर की शुरूआत 2014 में पहली शॉर्ट फिल्म Watermelon, Fish and Half Ghost से की। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

2015 में आफ्टरनून कोल्ड्स का किया था निर्माण

2015 में उन्होंने आफ्टरनून कोल्ड्स, साल 2017 में The Last Mango Before the Monsoon बनाई। पायल ने 2018 में And What is the Summer Saying डॉक्यूमेंट्री भी बनाई।

 

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' है एक मलयालम-हिन्दी फीचर

फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' एक मलयालम-हिन्दी फीचर है। जिसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अज़ीस नेदुमंगड़ जैसे एक्टर्स ने काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

2021 में पायल को मिल चुका है गोल्डन आई अवार्ड

पायल इससे पहले 2021 में 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री के लिए कान फिल्म फेस्ट में 2021 में बेस्ट डाक्यूमेंट्री अवार्ड दी गोल्डन आई जीत चुकी हैं।

 

Image credits: Instagram
Hindi

कान में 23 मई को हुआ पायल की फिल्म का प्रीमियर

कान में पायल की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट’ का प्रीमियर 23 मई को हुआ था, तब इसे 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाली दो नर्स की है।

Image credits: Instagram

IRCTC Tour Package: अयोध्या, काशी, प्रयागराज और बोधगया का करें दर्शन

अंग्रेज अफसर का ये बेटा, भारत में ही रह गया, बना वर्ल्ड फेमस राइटर

Heatwave: अंगारों के बीच सरहद पर BSF जवान, हौसले इतने बुलंंद कि...

इन 5 स्वदेशी वैपेंस पर है देश की सीमा के सर्विलेंस की जिम्मेदारी