Pride of India
कांस फिल्म फैस्टिवल 2024 में अपनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' के जरिए दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड जीतने वाली पूनम कपाड़िया आखिर हैं कौन? क्या है उनका फैमिली बैकग्राउंड?
पायल कपाड़िया का जन्म 1986 मुंबई में हुआ। उनकी मां नलिनी मालिनी कपाड़िया पेशे से एक पेंटर और फोटोग्राफर थीं। फैमिली से ही पायल का भी इंटरेस्ट कला की ओर जागा।
आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। मुंबई के सेंट ज़ेवियर कॉलेज़ से इकोनॉमिक्स में ग्रेज़ुएशन और सोफिया कॉलेज़ से मास्टर्स की डिग्री ली।
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म मेकिंग का कोर्स शुरू किया। यहां पायल का FTII के चेयरपर्सन और इंडियन एक्टर गजेंद्र चौहान से झगड़ा हो गया।
गजेंद्र चौहान के खिलाफ साल 2015 में पायल कपाड़िया ने 4 महीने तक प्रोटेस्ट किया था और क्लासेस बायकॉट की थी। उनके खिलाफ एक्शन भी हुआ था।
पायल ने करियर की शुरूआत 2014 में पहली शॉर्ट फिल्म Watermelon, Fish and Half Ghost से की।
2015 में उन्होंने आफ्टरनून कोल्ड्स, साल 2017 में The Last Mango Before the Monsoon बनाई। पायल ने 2018 में And What is the Summer Saying डॉक्यूमेंट्री भी बनाई।
फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' एक मलयालम-हिन्दी फीचर है। जिसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अज़ीस नेदुमंगड़ जैसे एक्टर्स ने काम किया है।
पायल इससे पहले 2021 में 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री के लिए कान फिल्म फेस्ट में 2021 में बेस्ट डाक्यूमेंट्री अवार्ड दी गोल्डन आई जीत चुकी हैं।
कान में पायल की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट’ का प्रीमियर 23 मई को हुआ था, तब इसे 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाली दो नर्स की है।