1853 को हुई भी भारतीय रेल सेवा की शुरूआत, जानें 10 रोचक बातें

Pride of India

1853 को हुई भी भारतीय रेल सेवा की शुरूआत, जानें 10 रोचक बातें

Image credits: Freepik
<p>पहली भारतीय ट्रेन को तत्कालीन गवर्नर लार्ड डलहौजी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।</p>

गवर्नर लार्ड डलहौजी ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी

पहली भारतीय ट्रेन को तत्कालीन गवर्नर लार्ड डलहौजी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

Image credits: Social media
<p>भारत की पहली ट्रेन में 400 यात्री सवार थे। ट्रेन ने कुल 34 किमी की दूरी तय की थी।</p>

पहली ट्रेन में 400 पैसेंजर्स, 34 किमी दूरी तय की

भारत की पहली ट्रेन में 400 यात्री सवार थे। ट्रेन ने कुल 34 किमी की दूरी तय की थी।

Image credits: Social media
<p>भारत में साल 1855 में पहला कोयला से चलने वाला इंजन बनाया गया था। </p>

1855 में कोयला से चलने वाला पहला इंजन

भारत में साल 1855 में पहला कोयला से चलने वाला इंजन बनाया गया था। 

Image credits: Social media

ब्रिटिश कंपनी किटसन ने बनाई पहली हेरिटेज ट्रेन

ब्रिटिश कंपनी किटसन ने साल 1855 में देश की पहली हेरिटेज ट्रेन बनाई थी। नाम था फेयरी क्वीन।

Image credits: Freepik

1881 में पहली बार टॉय ट्रेन

देश में पहली बार आधिकारिक तौर साल 1881 में टॉय ट्रेन चली। 2 फीट नैरो गेज पर चलने की वजह से इसकी स्पीड काफी धीमी होती थी।

Image credits: Social media

इस ट्रेन को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा

टॉय ट्रेन को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिला हुआ है। 
 

Image credits: Social media

1909 में पैसेंजर की शिकायत पर ट्रेन में टॉयलेट

भारतीय ट्रेन में साल 1909 में पैसेंजर की शिकायत पर पहली बार टॉयलेट के बारे में विचार किया गया और यह फेसिलिटी शुरू हुई। 

Image credits: Social media

पहली पटरी दो भारतीयों ने लगाई

भारत में पहली बार रेल की पटरी बिछाने वाले दो भारतीय थे। जगन्नाथ सेठ ओर जमशेदजी जीजाभाई ने यह काम किया।

Image credits: Social media

भारतीय रेलवे का मैस्कॉट क्या है?

भारतीय रेलवे में बतौर गार्ड तैनात भोलू नाम का हाथी मैस्कॉट है। 2003 में आधिकारिक तौर पर रेलवे ने इसे अपना शुभंकर बनाया।

Image credits: x

हाथी के कार्टून के रूप में दर्शाय गया भोलू

भोलू को हाथी के कार्टून के रूप में एक हाथ में हरे रंग की अंगूठी के साथ सिग्नल पकड़े दिखाया गया है।
 

Image credits: x

Shri Ram Navami: कौशिल्या नंदन राम से सीखिए मर्यादा में जीने की कला

इन मामलों में दुनिया भर में नंबर एक है भारत 

इन भारतीयों ने दुनिया भर में बुलंद किया भारत का नाम

मिलिए भारत के होनहार बच्चों से, दुनिया मानती है जिनके टैलेंट का लोहा