Pride of India
यूपी की सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक संगम नगरी प्रयागराज में एक अनूठी हॉस्पिटल का शुभारंभ होने जा रहा है। जहां मरीजों को खाना फ्री मिलेगा।
28 अप्रैल से शुरू होने वाले हाईटेक सुविधाओं और मशीनों से लैश 100 बेड के इस हाॅस्पिटल में कई ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो कम से कम प्रयागराज मंडल में कहीं नहीं मिलतीं।
ईएनटी सर्जन (नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ) डा. अजय शुक्ला ने सरकारी नौकरी छोड़कर इस सुपर मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल की नींव प्रयागराज में रखी है।
डा. अजय शुक्ला के इस पुनीत कार्य में उनके सहयोगी आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के एमडी डा. आशुतोष त्रिपाठी ने भी अहम भूमिका निभाई है।
प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके के एक छोटे से गांव में शिक्षक दंपत्ति के पुत्र के रूप में जन्में डा. अजय शुक्ला की कर्मभूमि भले ही प्रयागराज हो लेकिन वह अपने जिले को नहीं बिसरे हैं।
अपने माता-पिता के नाम पर शांति-विलास हाॅस्पिटल की नीव रखने के पीछे का मकसद भी उनका गांव- देहात से आने वाले उन मरीजों की सेवा करना है, जो गरीब और असहाय हैं।
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अस्पताल के एमडी डा. अजय शुक्ला ने बताया कि डाईटीशियन की सलाह पर भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे क्वालिटी फूड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
डा. अजय शुक्ला ने बताया हम अपनी टीम के साथ हर साल ऐसे 50 से 100 गंभीर मरीजों की दवा, इलाज और ऑपरेशन फ्री करेंगे, जो गरीब और असहाय होंगे। उनकी पूरी सहायता करेंगे।
डा. आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि हाॅस्पिटल के जनरल वार्ड को भी AC रखा गया है। जिसके चार्ज भी बहुत नामिनल होंगे। गरीबों के लिए विशेष सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।
शांति विलास हाॅस्पिटल में माड्यूलर ओटी, आईसीयू, एनआईसीयू, इंडोस्कोपी, डायलसिस, लैप्रोस्कोपी के लिए हाईटेक ऑपरेशन थियेटर व हाईटेक विदेशी मशीनों को लगाया गया है।