Pride of India

इस हाईटेक हाॅस्पिटल में पेशेंट को मिलेगा फ्री खाना, और भी कई सहूलियतें

Image credits: Facebook

संगम नगरी की पहली अनूठी हाॅस्पिटल, जो गरीबों को है समर्पित

यूपी की सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक संगम नगरी प्रयागराज में एक अनूठी हॉस्पिटल का शुभारंभ होने जा रहा है। जहां मरीजों को खाना फ्री मिलेगा।

Image credits: Facebook

100 बेड के हाॅस्पिटल में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

28 अप्रैल से शुरू होने वाले हाईटेक सुविधाओं और मशीनों से लैश 100 बेड के इस हाॅस्पिटल में कई ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो कम से कम प्रयागराज मंडल में कहीं नहीं मिलतीं।

 

Image credits: Facebook

सरकारी नौकरी छोड़कर डाक्टर ने रखी अस्पताल की नींव

ईएनटी सर्जन (नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ) डा. अजय शुक्ला ने सरकारी नौकरी छोड़कर इस सुपर मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल की नींव प्रयागराज में रखी है। 

 

Image credits: Facebook

डा. आशुतोष त्रिपाठी ने भी निभाई अहम भूमिका

डा. अजय शुक्ला के इस पुनीत कार्य में उनके सहयोगी आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के एमडी डा. आशुतोष त्रिपाठी ने भी अहम भूमिका निभाई है। 

 

Image credits: Facebook

प्रतापगढ़ के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं डा. अजय

प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके के एक छोटे से गांव में शिक्षक दंपत्ति के पुत्र के रूप में जन्में डा. अजय शुक्ला की कर्मभूमि भले ही प्रयागराज हो लेकिन वह अपने जिले को नहीं बिसरे हैं।

 

Image credits: Facebook

गांव वालों को न हो दिक्कत इसलिए मां-बाप पर रखा अस्पताल का नाम

अपने माता-पिता के नाम पर शांति-विलास हाॅस्पिटल की नीव रखने के पीछे का मकसद भी उनका गांव- देहात से आने वाले उन मरीजों की सेवा करना है, जो गरीब और असहाय हैं।

 

Image credits: Facebook

डाईटीशियन की सलाह पर पेशेंट को मिलेगा फ्री क्वालिटी फूड

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अस्पताल के एमडी डा. अजय शुक्ला ने बताया कि डाईटीशियन की सलाह पर भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे क्वालिटी फूड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

 

Image credits: Facebook

हर साल गंभीर गरीब मरीजों का दवा-इलाज करेंगे फ्री

डा. अजय शुक्ला ने बताया हम अपनी टीम के साथ हर साल ऐसे 50 से 100 गंभीर मरीजों की दवा, इलाज और ऑपरेशन फ्री करेंगे, जो गरीब और असहाय होंगे। उनकी पूरी सहायता करेंगे। 

 

Image credits: Facebook

जनरल वार्ड भी रहेगा AC, चार्ज बहुत कम

डा. आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि हाॅस्पिटल के जनरल वार्ड को भी AC रखा गया है। जिसके चार्ज भी बहुत नामिनल होंगे। गरीबों के लिए विशेष सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।

Image credits: Facebook

माड्यूलर ओटी से लेकर हैं कई हाईटेक सुविधाएं

शांति विलास हाॅस्पिटल में माड्यूलर ओटी, आईसीयू, एनआईसीयू, इंडोस्कोपी, डायलसिस, लैप्रोस्कोपी के लिए हाईटेक ऑपरेशन थियेटर व हाईटेक विदेशी मशीनों को लगाया गया है।

 

Image credits: Facebook
Find Next One