कौन है पूजा तोमर? US में तिरंगा फहराने वाली 1st भारतीय फाइटर
Image credits: x
अमेरिका में रचा इतिहास
यूपी की बेटी पूजा तोमर ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है। यूएफसी में जीतने वाली पहली भारतीय फाइटर बनी हैं।
Image credits: Instagram
अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली फाइटर
पूजा तोमर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की रहने वाली हैं। अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) जीतने वाली देश की पहली फाइटर बन गई हैं।
Image credits: x
मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) अमेरिका में गाड़े झंडे
उन्होंने 52 किलो भारवर्ग में ब्राजील की रेयान डॉस सैंटोस को मात दी। 30-27, 27-30, 29-28 से चित कर दिया।
Image credits: x
मिक्स मार्शल आर्ट में पहला स्थान
अमेरिका के लुइसविले में आयोजित यूएफसी में मिक्स मार्शल आर्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है। परिवार ही नहीं देश का नाम भी रोशन किया है।
Image credits: x
वुशु में पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन
वह वुशु खेल में पांच बार राष्ट्रीय चैम्पियन भी रह चुकी हैं। कराटे और ताईक्वांडों में महारत हासिल है। विश्व चैम्पियनशिप में भी देश को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं।
Image credits: x
फैंस और सेनानियों की जीत
पूजा तोमर कहती हैं कि यह मेरी नहीं, बल्कि सभी भारतीय फैंस और सेनानियों की जीत है।
Image credits: x
भारतीय फाइटर्स हारे नहीं
उन्होंने कहा कि मैं दुनिया को दिखा देना चाहती हूं कि भारतीय फाइटर्स आगे बढ़ रहे हैं। हारे नहीं हैं।