कौन है पूजा तोमर? US में तिरंगा फहराने वाली 1st भारतीय फाइटर

Pride of India

कौन है पूजा तोमर? US में तिरंगा फहराने वाली 1st भारतीय फाइटर

Image credits: x
<p>यूपी की बेटी पूजा तोमर ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है। यूएफसी में जीतने वाली पहली भारतीय फाइटर बनी हैं। </p>

अमेरिका में रचा इतिहास

यूपी की बेटी पूजा तोमर ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है। यूएफसी में जीतने वाली पहली भारतीय फाइटर बनी हैं। 

Image credits: Instagram
<p>पूजा तोमर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की रहने वाली हैं। अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) जीतने वाली देश की पहली फाइटर बन गई हैं।</p>

अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली फाइटर

पूजा तोमर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की रहने वाली हैं। अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) जीतने वाली देश की पहली फाइटर बन गई हैं।

Image credits: x
<p>उन्होंने 52 किलो भारवर्ग में ब्राजील की रेयान डॉस सैंटोस को मात दी। 30-27, 27-30, 29-28 से चित कर दिया।</p>

मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) अमेरिका में गाड़े झंडे

उन्होंने 52 किलो भारवर्ग में ब्राजील की रेयान डॉस सैंटोस को मात दी। 30-27, 27-30, 29-28 से चित कर दिया।

Image credits: x

मिक्स मार्शल आर्ट में पहला स्थान

अमेरिका के लुइसविले में आयोजित यूएफसी में मिक्स मार्शल आर्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है। परिवार ही नहीं देश का नाम भी रोशन किया है।

Image credits: x

वुशु में पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन

वह वुशु खेल में पांच बार राष्ट्रीय चैम्पियन भी रह चुकी हैं। कराटे और ताईक्वांडों में महारत हासिल है। विश्व चैम्पियनशिप में भी देश को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं।
 

Image credits: x

फैंस और सेनानियों की जीत

पूजा तोमर कहती हैं कि यह मेरी नहीं, बल्कि सभी भारतीय फैंस और सेनानियों की जीत है। 

Image credits: x

भारतीय फाइटर्स हारे नहीं

उन्होंने कहा कि मैं दुनिया को दिखा देना चाहती हूं कि भारतीय फाइटर्स आगे बढ़ रहे हैं। हारे नहीं हैं। 

Image credits: x

स्पेस में डांस-उड़ाया नया अंतरिक्ष यान, कौन ये भारतीय मूल एस्ट्रोनॉट?

यहां की आध्यात्मिक शक्ति का ऐसा रहस्य, जिससे नरेंद्र बना गए विवेकानंद

हिमाचल में जन्मी इस इंडियन महिला मेजर को मिलेगा UN सैन्य पुरस्कार

दीपा करमाकर: पहली भारतीय...एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, रचा इतिहास