Pride of India

NISAR: दुनिया को तबाही से बचाएगा NASA-ISRO का ये शानदार ज्वाइंट वेंचर

Image credits: social media

पृथ्वी की छोटी सी छोटी गतिविधि की मिलेगी सूचना

NASA- ISRO संयुक्त रूप से एक ऐसे राडार को लांच करने की तैयारी में है जो पृथ्वी पर होने वाले किसी भी छोटे से छोटे परिवर्तन की सूचना पहले ही दे देगा। 

 

Image credits: social media

इस सेटेलाइट से पृथ्वी की सतह में हाेने वाले परिवर्तन की होगी नाप

नासा-इसरो-एसएआर (NASA-ISRO-SAR)  सिंथेटिक एपर्चर रडार  को रेफर करता है, जिसका उपयोग पृथ्वी की सतह में होने वाले परिवर्तनों को मापने में किया जाएगा। 

 

 

Image credits: social media

भूंकप आने से पहले मिल जाएगा एलर्ट

ISRO प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने बताया कि NISAR देश और दुनिया में आने वाले भूकंपों की पहले ही भविष्यवाणी कर सकेगा, क्योंकि यह टेक्टोनिक प्लेट्स के मूवमेंट की स्टडी करेगा।

 

Image credits: social media

पृथ्वी के हर मूवमेंट की मिलेगी जानकारी

डॉ. सोमनाथ ने बताया कि निसार, टेक्टोनिक प्लेट्स के मूवमेंट को सेंटीमीटर के स्तर तक रिकॉर्ड कर पाएगा, ज्यादा या कम मूवमेंट से पता चलेगा कि कहां और कब भूकंप आ सकता है।

 

 

Image credits: social media

14 से 15 दिन में पृथ्वी को कर लेगा कवर

यह पूरी धरती को 14 से 15 दिन में कवर करेगा, इतने ही दिन बाद उसका दूसरा चक्कर लगेगा। यह दुनिया के जलस्रोतों की सटीक माप के साथ जलस्तर को भी बताएगा है।

 

Image credits: social media

प्राकृतिकआपदाओं पर भी जारी करेगा एलर्ट

NISAR धरती पर पड़ने वाले पानी के दबाव, फैलाव, हरियाली और बर्फ पर नजर रखेगा। जलवायु परिवर्तन से होने वाले बदलावों की स्टडी और प्राकृतिक आपदाओं के बारे में एलर्ट करेगा।

 

Image credits: social media

दुनया का सबसे महंगा अर्थ ऑब्जरवेशन सेटेलाइट है NISAR

दुनिया के सबसे महंगे अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट को बनाने में 10 हजार करोड़ रुपए लगे है। स्पेस में धरती के चारों तरफ जमा हो रहे कचरे और धरती की ओर आने वाले खतरों की सूचना देता रहेगा। 

Image credits: social media

पृथ्वी पर होने वाली किसी भी तबाही की करेगा भविष्यवाणी

किसी शहर के धंसने, बवंडर, तुफान, ज्वालामुखी, भूकंप, ग्लेशियरों का पिघलना, समुद्री तूफान, जंगली आग, समुद्रों के जलस्तर में बढ़ोतरी, समेत कई आपदाओं का अलर्ट देगा।

 

Image credits: social media

इस सैटेलाइट को GSLV-MK2 रॉकेट से किया जाएगा लॉन्च

इस सैटेलाइट को GSLV-MK2 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से होगी। सैटेलाइट्स और पेलोंड की कई बार टेस्टिंग हो चुकी है।

 

Image credits: social media

साल के अंत तक लांच होने की उम्मीद

पहले इसे जुलाई 2024 में लांच करने की योजना थी, लेकिन नासा की तरफ से होई रही देरी की वजह से अब इस साल के अंत तक इसके लांचिंग की उम्मीद है। 

 

Image credits: social media

NISAR में लगे दो प्रकार के बैंड

NISAR में दो प्रकार के बैंड होंगे L और S, ये दोनों धरती पर पेड़-पौधों की घटती-बढ़ती संख्या पर नजर रखेंगे S बैंड ट्रांसमीटर को भारत ने बनाया है और L बैंड ट्रांसपीडर को नासा ने।

 

Image credits: social media

240 km तक की ले सकेगा एकदम साफ तस्वीरें

निसार का राडार 240 km तक की एकदम साफ तस्वीरें ले सकेगा। यह धरती के अलग-अलग हिस्सों की रैपिड सैंपलिंग करते हुए तस्वीरे और आंकडे भेजता  रहेगा। इस मिशन की लाइफ 5 साल मानी जा रही है।
 

Image credits: social media
Find Next One