इस मंदिर का चमत्कार देख डरे मुगल लुटेरे उल्टे पांव भागे
Hindi

इस मंदिर का चमत्कार देख डरे मुगल लुटेरे उल्टे पांव भागे

चमत्कार देख दुश्मन भी हुए हैरान
Hindi

चमत्कार देख दुश्मन भी हुए हैरान

यूं तो देवभूमि भारत का कण-कण शंकर है। यहां का हर स्थल पूज्यनीय और दर्शनीय है, लेकिन कुछ ऐसे आध्यात्मिक केंद्र भी हैं, जिनकी चमत्कारिक छवि दुश्मनों तक को हैरान कर देने वाली रही है।

Image credits: Instagram
मुगल शासकों ने कई बार किया लूटने का प्रयास
Hindi

मुगल शासकों ने कई बार किया लूटने का प्रयास

इन्हीं में से एक बिहार के बक्सर जिले से करीब 16 किमी. दूर स्थित बिहारी जी का मंदिर है। इस मंदिर को तोड़ने और लूटने का कई बार कुत्सित प्रयास मुगल शासकों ने किया।

 

 

Image credits: Instagram
मंदिर के चमत्कार के आगे नहीं टिक पाए मुगल लुटेरे
Hindi

मंदिर के चमत्कार के आगे नहीं टिक पाए मुगल लुटेरे

कहते हैं कि राधा मोहन कृष्ण की चमत्कारिक छवि के आगे सभी मुगल शासकों न केवल मान मर्दन हुआ, बल्कि इस मंदिर से सभी लुटेरे मुगल उल्टे पांव लौट भी गए।

 

Image credits: Instagram
Hindi

यहां भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां बजाते थे शहनाई

 

1835 में इसका निमार्ण डुमरांव के तत्कालीन महाराजा बहादुर जय प्रकाश सिंह ने कहराया था। यहां पर भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां और उनके पिता शहनाई बजाते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

दर्शन मात्र से पूरी होती है हर मनोकामना

बिहारी जी मंदिर में दर्शन के बाद सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इसकी लोग गारंटी देते हैं। इसकी महिमा इतनी अपार है कि लोग दूर-दूर दर्शन करने आते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रतिदिन होती है 5 पहर की आरती

इस मंदिर में यूं तो सभी देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं लेकिन प्रमुख रूप से श्रीकृष्ण भगवान की पूजा होती है। यहां पर 5 पहर की आरती होती है। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

जाे नहीं जा पा रहे वृंदावन उनके लिए ये मंदिर है सुविधाजनक

इसके बारे में कहा जाता है कि जो लोग मथुरा वृंदावन नहीं जा पा रहे हैं, वो बिहारी जी के इस मंदिर के दर्शन कर लें। दर्शन मात्र से ही मनोकामना पूरी होती है।

 

Image credits: Instagram

भारत के इस मंदिर की कॉस्मिक एनर्जी देख NASA भी हैरान,जाने इसके Benefit

UP के चित्रकूट में नहीं, यहां है देश का सबसे लंबा ग्लास ब्रिज

इस IIT को कहा जाता है IAS-IPS की फैक्ट्री, जाने Interesting Facts...

1853 को हुई भी भारतीय रेल सेवा की शुरूआत, जानें 10 रोचक बातें