भारत के इस मंदिर की कॉस्मिक एनर्जी देख NASA भी हैरान,जाने इसके Benefit
Hindi

भारत के इस मंदिर की कॉस्मिक एनर्जी देख NASA भी हैरान,जाने इसके Benefit

Hindi

कहां पाया जाता है सबसे ज्यादा गुरूत्वाकर्षण बल (Gravitational force)?

क्या आपको पता है कि धरती पर सबसे ज्यादा गुरूत्वाकर्षण बल (Gravitational force) कहां पाया जाता है। मानव जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। आईए इसके फायदे के बारे में जानते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

NASA ने कितने स्थानों पर ढूंढा कॉस्मिक एनर्जी का पाॅवर प्वाईंट?

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (American space agency NASA) ने धरती के 3 सबसे बड़े चुंंबकीय पिंंड (Magnetic body) को खोजा है। जिनमें से एक भारत में है। 

 

Image credits: Facebook
Hindi

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में है कॉस्मिक एनर्जी का केंद्र बिंदु

NASA के अनुसार धरती पर 3 स्थान ऐसे पाए गए हैं, जहां सबसे ज्यादा  गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational force)  मिलता है। एक स्थान उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कसार पर्वत का क्षेत्र है।

 

Image credits: Facebook
Hindi

भारत की इस ताकत को देख NASA भी हैरान

भारत के उत्तराखंड अंतर्गत अल्मोड़ा स्थित कसार पर्वत क्षेत्र में पाए जाने वाले इस मैग्नेटिक पाॅवर प्वाइंट पर कॉस्मिक एनर्जी की ताकत देख नासा के वैज्ञानिक भी हैरान रह गए।

 

Image credits: Facebook
Hindi

कसार देवी मंदिर के आसपास का क्षेत्र है वैन एलेन बेल्‍ट का पार्ट

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा  (American space agency NASA) ने जब अल्‍मोड़ा में कसार पर्वत पर रिसर्च करके बताया कि कसार देवी मंदिर के आसपास का क्षेत्र वैन एलेन बेल्‍ट का पार्ट है।

 

Image credits: Facebook
Hindi

कसार पर्वत की भूमि में बहुत बड़ा भू-चुबकीय पिंड (Geomagnetic objects)

नासा के साइंटिस्टों के मुताबिक अल्मोड़ा के कसार पर्वत की भूमि में बहुत बड़ा भू-चुबकीय पिंड (Geomagnetic objects) हैं।  यहां पर सबसे ज्यादा  गुरुत्वाकर्षण बल पाया जाता है। 

 

Image credits: Facebook
Hindi

कॉस्मिक एनर्जी क्षेत्र में ध्यान लगाने का होता है बहुत असर

सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर योग ध्यान करने पर मनुष्य को सबसे ज्यादा शांति का अनुभव होता है। इस क्षेत्र की पॉवर एनर्जी आध्यात्मिक एकाग्रता बढ़ाने में मदद करती है। 

 

Image credits: Facebook
Hindi

बिड़ला फैमली ने कराया था कसार देवी मंदिर का निर्माण

अल्मोड़ा के कसार देवी के मौजूदा मंदिर को वर्ष 1948 में बिड़ला फैमिली ने बनवाया था। इसे अध्यात्म और ध्यान का केंद्र बिंदु माना जाता है। यहां पर ध्यान के लिए लोग अक्सर आते हैं।

 

Image credits: Facebook
Hindi

बगल में स्थापित है शिवमंदिर

कसार देवी मंदिर के समीप ही एक शिव मंदिर भी है। जिसके बारे में कहा हाता है कि इसका निर्माण 1950  के आस पास कराया गया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

स्वामी विवेकानंद ने किया था गहन अध्ययन

यहां स्वामी विवेकानंद भी शांति की तलाश में आए थे। उन्होंने यहां एक एकांत गुफा में गहन अध्ययन (in-depth study) किया था। पश्चिमी देशों के शांति चाहने वाले लोग यहां आते रहते हैं। 

 

Image credits: Facebook
Hindi

भारत के बाद सिर्फ अमेरिका व इंग्लैंड में है कॉस्मिक प्वाइंट

कसार देवी मंदिर के आसपास के भूक्षेत्र के अतिरिक्त दक्षिण अमेरिका के पेरू में माचू-पिच्चू और इंग्लैंड के स्टोन हेंग में भी इसी तरह सबसे अधिक गुरुत्वाकर्षण बल पाया जाता है।

 

Image credits: Facebook
Hindi

NASA ने काफी दिनों तक किया कसार पर्वत पर रिसर्च

इन तीनों स्थान पर खास चुंबकीय शक्ति (magnetic force) पाई गई है। नासा ने काफी समय तक कसार पर्वत पर वैन एलेन बेल्‍ट बनने की वजहों को जानने के लिए भी रिसर्च किया है।
 

Image credits: Facebook

UP के चित्रकूट में नहीं, यहां है देश का सबसे लंबा ग्लास ब्रिज

इस IIT को कहा जाता है IAS-IPS की फैक्ट्री, जाने Interesting Facts...

1853 को हुई भी भारतीय रेल सेवा की शुरूआत, जानें 10 रोचक बातें

Shri Ram Navami: कौशिल्या नंदन राम से सीखिए मर्यादा में जीने की कला