Pride of India
UPSC 2023 का रिजल्ट आ चुका है। लखनऊ निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। आदित्य जैसे सैकड़ों IAS-IPS ऐसे हैं, जो एक ही कालेज से पासआउट हैं।ये IIT एक बार फिर से चर्चा में है।
UPSC के बीते दो दशक के रिजल्ट पर गौर करें तो ऐसा कोई साल नहीं गुजरा है, जब यहां के बच्चों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज में अपना झंडा न बुलंद किया हो।
एलुमनाई एसोसिएशन से मिले डाटा के अनुसार यहां से बीटेक और एमटेक के बाद अब तक लगभग 600 बच्चों का UPSC या सिविल सर्विसेज में सिलेक्शन हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार IASअवनीश अवस्थी भी इसी आईआईटी कालेज से पास आउट हैं।
UPSC एग्जाम का जब भी रिजल्ट निकलता है, IIT कानुपर का नाम जरूर चर्चा में आ जाता है, जिसकी वजह यहां से पास आउट होने वाले IAS-IPS हैं।
IIT कानुपर देश के सबसे प्रसिद्ध और बड़े प्रौद्योगिकी संस्थानों में एक है। यहां के मीडिया सेल के मुताबिक अब तक यहां से लगभग 600 बच्चे सिविल सर्विसेज में चयनित हो चुके हैं।
IIT कानुपर के अभी 300 ऐसे पुरा छात्र हैं जो सिविल सर्विसेज में सेवाएं दे रहे हैं। ये वो पुरा छात्र हैं जो IIT कानपुर के एलुमनाई रहे हैं या फिर यहां से कोई पढ़ाई की है।
UPSC 2023 के परिणाम घोषित किया गया है तो उसमें टॉप करने वाले आदेश श्रीवास्तव भी IIT कानपुर के ही एल्यूमिनी है। उन्होंने वर्ष 2014 से 2019 के बीच बीटेक किया।
इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में आदित्य श्रीवास्तव यहां से यह कोर्स किया है। इसके बाद वो IPS बने और उसकी ट्रेनिंग कर रहे हैं। अब UPSC टॉप कर IAS बन बन गए हैं।