Pride of India

इस IIT को कहा जाता है IAS-IPS की फैक्ट्री, जाने Interesting Facts

Image credits: social media

UPSC 2023 के टॉपर भी यहीं से पढ़े हैं

UPSC 2023 का रिजल्ट आ चुका है। लखनऊ निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। आदित्य जैसे सैकड़ों IAS-IPS ऐसे हैं, जो एक ही कालेज से पासआउट हैं।ये IIT एक बार फिर से चर्चा में है।

Image credits: social media

सिविल सर्विसेज एग्जाम में हर साल यहां के छात्र करते हैं झंडा बुलंद

UPSC के बीते दो दशक के रिजल्ट पर गौर करें तो ऐसा कोई साल नहीं गुजरा है, जब यहां के बच्चों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज में अपना झंडा न बुलंद किया हो।

 

Image credits: social media

अब तक 600 से ज्यादा बच्चों का हुआ है UPSC में सेलेक्शन

एलुमनाई एसोसिएशन से मिले डाटा के अनुसार यहां से बीटेक और एमटेक के बाद अब तक लगभग 600 बच्चों का UPSC या सिविल सर्विसेज में सिलेक्शन हुआ है।

 

Image credits: social media

प्रमुख सचिव गृह भी हैं यहीं से पास आउट

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और मुख्यमंत्री योगी  के सलाहकार IASअवनीश अवस्थी भी इसी आईआईटी कालेज से पास आउट हैं।

Image credits: social media

हर साल यहां के छात्र बनते हैं IAS-IPS

UPSC एग्जाम का जब भी रिजल्ट निकलता है, IIT कानुपर का नाम जरूर चर्चा में आ जाता है, जिसकी वजह यहां से पास आउट होने वाले IAS-IPS हैं।

Image credits: social media

यहां के 600 से ज्यादा बच्चों का हो चुका है सेलेक्शन

IIT कानुपर देश के सबसे प्रसिद्ध और बड़े प्रौद्योगिकी संस्थानों में एक है। यहां के मीडिया सेल के मुताबिक अब तक यहां से लगभग 600 बच्चे सिविल सर्विसेज में चयनित हो चुके हैं।

Image credits: social media

300 से ज्यादा पुरा छात्र दे रहे हैं अभी भी सेवाएं

IIT कानुपर के अभी 300 ऐसे पुरा छात्र हैं जो सिविल सर्विसेज में सेवाएं दे रहे हैं। ये वो पुरा छात्र हैं जो IIT कानपुर के एलुमनाई रहे हैं या फिर यहां से कोई पढ़ाई की है।

 

Image credits: social media

IIT कानपुर से बीटेक पास आउट हैं आदित्य श्रीवास्तव

UPSC 2023 के परिणाम घोषित किया गया है तो उसमें टॉप करने वाले आदेश श्रीवास्तव भी IIT कानपुर के ही एल्यूमिनी है। उन्होंने वर्ष 2014 से 2019 के बीच बीटेक किया।

 

Image credits: social media

2022 में IPS में हुआ था आदित्य का सेलेक्शन

इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में आदित्य श्रीवास्तव यहां से यह कोर्स किया है। इसके बाद वो IPS बने और उसकी ट्रेनिंग कर रहे हैं। अब UPSC टॉप कर IAS बन बन गए हैं।

Image credits: social media
Find Next One