Spirituality
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों के वीडियो रोज वायरल होते हैं। हजारों लोग रोज उनके प्रवचन सुनने जाते हैं। बातों ही बातों में वे हमारी गलतियों के बारे में भी बताते हैं।
पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने चमड़े से बनी चीजों जैसे जूते-चप्पल, बेल्ट आदि के बारे में बताया कि ये हमें पहनना चाहिए या नहीं? जानें क्या कहा बाबा ने…
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गृहस्थ जनों यानी परिवार में रह रहे लोगों को भूलकर भी चमड़े से बनी चीजों जैसे जूते-चप्पल, बेल्ट आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जो लोग गाय, भैंस आदि जानवरों के चमड़े से बनी चीजों का उपयोग करते हैं, उन्हें गौ हत्या का पाप लगता है। इसलिए ये भूल न करें।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जो लोग जानवरों से चमड़े से बनी चीजों का उपयोग करते हैं वे जाने-अनजाने में इस तरह के काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करते हैं।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, जो लोग जानवरों के चमड़े का व्यापार करते हैं वे तो दोषी है ही, जो लोग चमड़े से बनी चीजों का उपयोग करते हैं, वे भी अनजाने में उनके सहयोगी बन जाते हैं।