Spirituality

‘लिव-इन-रिलेशनशिप’ पर क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?

Image credits: facebook

वीडियो हो रहा वायरल

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उनसे कह रहा है कि ‘मेरा पुत्र घर वालों के खिलाफ जाकर विवाहित महिला के साथ रहता है, मैं क्या करुं?’

Image credits: facebook

किसी की बात नहीं मानते ये लोग

उस व्यक्ति की बात सुनकर महाराज श्री ने कहा कि ‘जिस गाड़ी का ड्राइवर ही नशे में हो, उसका एक्सीडेंट होना तय है। ऐसे लोग न तो हमारी बात मानेंगे और न ही परिवार की।’

 

Image credits: facebook

यही है सामाजिक पतन

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आज मोबाइल का युग है। लोग मनमाने आचरण करते हैं और गलत खान-पान के साथ-साथ नशे के आदि भी होते जा रहे हैं। यही सामाजिक पतन है।’

Image credits: facebook

क्या है लिव-इन-रिलेशनशिप?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘लिव-इन-रिलेशनशिप को सीधे शब्दों में कहा जाए तो ये व्याभिचारी प्रवृत्ति है। जो भी लोग इस प्रवृत्ति से ग्रसित हैं, उन्हें अच्छे-बुरे का ज्ञान नहीं रहता।’

Image credits: facebook

ऐसे होता है जीवन का नाश

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आज के युग में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और ब्रेकअप वाला जो चलन चल रहा है, ये जीवन का नाश है। ऐसे लोग न तो परिवार के काम आते हैं और न ही समाज के।’ 

 

Image credits: facebook

माता-पिता भी होते हैं परेशान

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘जो लोग लिव-इन-रिलेशनशिप जैसे व्याभिचार में लिप्त होते हैं वे माता-पिता की सेवा भी नहीं करते और अपने ऐसे ही कर्मों के कारण खुद भी परेशान होते हैं।’ 

Image credits: facebook

महिलाएं कैसे रख सकती हैं परिवार को खुश? जानें प्रेमानंद महाराज से

प्रेमानंद महाराज: चमड़े के जूते-बेल्ट आदि पहनना सही या गलत?

प्रेमानंद महाराज: किस तरीके से कमाया धन कर देता है परिवार का नाश?

प्रेमानंद बाबा ने क्यों कहा ‘संतों का स्वभाव पागल कुत्ते जैसा होता है’