Spirituality

महिलाएं कैसे रख सकती हैं परिवार को खुश? जानें प्रेमानंद महाराज से

Image credits: facebook

महिलाओं का पहला कर्तव्य क्या?

प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों पर लोगों के उनके कर्तव्य का ज्ञान करवा देते हैं। महिलाओं का पहला कर्तव्य किसके प्रति बनता है, इसके बारे में भी प्रवचनों के जरिए बताते रहते हैं।

Image credits: facebook

कैसे भजन करें महिलाएं?

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें में गृहस्थी में रह रही महिलाओं को बता रहे हैं कि कैसे वे परिवार में रहते हुए ईश्वर का भजन आदि कर सकती हैं।

 

Image credits: facebook

ऐसे रखें पति-बच्चों का ध्यान

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गृहस्थ महिलाओं का पहला कर्तव्य अपने परिवार के प्रति बनता है। पति काम पर जाए तो उसे समय पर भोजन मिल जाए, बच्चों को भी लालन-पालन ठीक से हो।’

Image credits: facebook

ध्यान रखें इन बातों का

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गृहस्थ महिलाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए कि पति और बच्चे भूखे हों और स्वयं पूजा-पाठ आदि में लगी रहे। इससे परिवार की व्यवस्था बिगड़ सकती है।’

Image credits: facebook

समय मिले तब करें पूजा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गृहस्थ महिलाओं को परिवार में रहते हुए पूजा नहीं बल्कि सेवा का विस्तार करना चाहिए। यानी पहले परिवार के सदस्यों का सेवा करें और समय मिलें तब पूजा।’

 

Image credits: facebook

बन सकती हैं परिवार की चहेती

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘महिलाएं यदि इन बातों को ध्यान में रखकर काम करें तो वे परिवार की चहेती बन सकती हैं। परिवार का हर सदस्य उनसे खुश रहेगा और उन्हें भी आनंद मिलेगा।’

Image credits: facebook

महिलाएं कैसे करें नाम जप?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब घर के सभी काम हो जाएं तब महिलाएं पूजा-पाठ करें। यदि ऐसा संभव न हो तो घर के काम करते हुए भी राधा नाम का जाप कर सकती हैं।’
 

Image credits: facebook
Find Next One