Spirituality
प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों पर लोगों के उनके कर्तव्य का ज्ञान करवा देते हैं। महिलाओं का पहला कर्तव्य किसके प्रति बनता है, इसके बारे में भी प्रवचनों के जरिए बताते रहते हैं।
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें में गृहस्थी में रह रही महिलाओं को बता रहे हैं कि कैसे वे परिवार में रहते हुए ईश्वर का भजन आदि कर सकती हैं।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गृहस्थ महिलाओं का पहला कर्तव्य अपने परिवार के प्रति बनता है। पति काम पर जाए तो उसे समय पर भोजन मिल जाए, बच्चों को भी लालन-पालन ठीक से हो।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गृहस्थ महिलाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए कि पति और बच्चे भूखे हों और स्वयं पूजा-पाठ आदि में लगी रहे। इससे परिवार की व्यवस्था बिगड़ सकती है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गृहस्थ महिलाओं को परिवार में रहते हुए पूजा नहीं बल्कि सेवा का विस्तार करना चाहिए। यानी पहले परिवार के सदस्यों का सेवा करें और समय मिलें तब पूजा।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘महिलाएं यदि इन बातों को ध्यान में रखकर काम करें तो वे परिवार की चहेती बन सकती हैं। परिवार का हर सदस्य उनसे खुश रहेगा और उन्हें भी आनंद मिलेगा।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब घर के सभी काम हो जाएं तब महिलाएं पूजा-पाठ करें। यदि ऐसा संभव न हो तो घर के काम करते हुए भी राधा नाम का जाप कर सकती हैं।’