क्या है प्रेमानंद बाबा की किडनियों का नाम? जानकर आप हो जाएंगे हैरान
Hindi

क्या है प्रेमानंद बाबा की किडनियों का नाम? जानकर आप हो जाएंगे हैरान

दोनों किडनियां हैं खराब
Hindi

दोनों किडनियां हैं खराब

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब है, ये बात तो सभी जानते हैं। लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता है कि उन्होंने अपनी दोनों किडनियों के नाम रखे हुए हैं। 

Image credits: facebook
ये हैं किडनियों के नाम
Hindi

ये हैं किडनियों के नाम

प्रेमानंद महाराज अक्सर सत्संग के दौरान अपनी किडनियों का नाम बताते हैं। उनके अनुसार, प्रेमानंद बाबा की एक किडनी का नाम राधा और दूसरी किडनी का नाम कृष्ण है। 

 

Image credits: facebook
भक्त देना चाहते हैं अपनी किडनी
Hindi

भक्त देना चाहते हैं अपनी किडनी

ऐसे भक्त और अनुयायी हैं, जो अपनी किडनी प्रेमानंद बाबा को देने के लिए तैयार हैं लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं होते। उनका कहना है- दूसरों को दुख देकर मैं कैसे सुखी हो सकता हूं।

Image credits: facebook
Hindi

17 साल से खराब है किडनी

पिछले 17 सालों से प्रेमानंद बाबा की दोनों किडनियां खराब हैं, जिस वजह से वे अक्सर बीमार रहते हैं। समय-समय पर उनकी डायलिसिस भी होती है। इसके बाद भी वे भक्तों से निरंतर मिलते हैं।

 

Image credits: facebook
Hindi

बाबा को है ये रोग

प्रेमानंद महाराज को पॉलीसिस्टिक किडनी रोग है जिसे संक्षिप्त में PKD भी कहा जाता है। ये रोग वंशानुगत रूप से होता है। यानी माता-पिता से संतान में आता है। इस रोग का कोई इलाज नहीं है।
 

Image credits: facebook

कर्ज से परेशान हैं तो करें बागेश्वर बाबा का ये आसान उपाय

जीवन में सुख दुख भाग्य से मिलता है या कर्म से? जानें प्रेमानंद बाबा से

सद्गुरु के हेल्थ टिप्स आपको रखेंगे एकदम फिट, शरीर में रहेगी एनर्जी

’25 साल से आत्मा से परेशान हूं’, प्रेमानंद महाराज ने बताया अचूक उपाय