Spirituality
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब है, ये बात तो सभी जानते हैं। लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता है कि उन्होंने अपनी दोनों किडनियों के नाम रखे हुए हैं।
प्रेमानंद महाराज अक्सर सत्संग के दौरान अपनी किडनियों का नाम बताते हैं। उनके अनुसार, प्रेमानंद बाबा की एक किडनी का नाम राधा और दूसरी किडनी का नाम कृष्ण है।
ऐसे भक्त और अनुयायी हैं, जो अपनी किडनी प्रेमानंद बाबा को देने के लिए तैयार हैं लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं होते। उनका कहना है- दूसरों को दुख देकर मैं कैसे सुखी हो सकता हूं।
पिछले 17 सालों से प्रेमानंद बाबा की दोनों किडनियां खराब हैं, जिस वजह से वे अक्सर बीमार रहते हैं। समय-समय पर उनकी डायलिसिस भी होती है। इसके बाद भी वे भक्तों से निरंतर मिलते हैं।
प्रेमानंद महाराज को पॉलीसिस्टिक किडनी रोग है जिसे संक्षिप्त में PKD भी कहा जाता है। ये रोग वंशानुगत रूप से होता है। यानी माता-पिता से संतान में आता है। इस रोग का कोई इलाज नहीं है।