Spirituality

जीवन में सुख दुख भाग्य से मिलता है या कर्म से? जानें प्रेमानंद बाबा से

Image credits: facebook

कौन बड़ा भाग्य या कर्म?

जीवन में सुख-दुख भाग्य से मिलता है ये कर्म? इस विषय पर वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों को कुछ ऐसी बातें बताई, जिसे जानना हमारे लिए भी जानना जरूरी है। 

 

Image credits: facebook

भाग्य और कर्म का महत्व

बाबा ने कहा कि ‘मनुष्य जन्म में कर्म और भाग्य दोनों की प्रधानता है। यदि किसी का भाग्य अच्छा है तो वह कर्म को दबा देगा, यदि कर्म जोरदार हैं तो भाग्य उसके सामने छोटा हो जाता है।’  
 

Image credits: facebook

भाग्य से बड़ा है कर्म

बाबा ने कहा कि ‘एक मात्र मनुष्य जन्म ऐसा है जहां आप कर्म के माध्यम से अपना भाग्य बदल भी सकते हैं। जरूरी नहीं कि जो आपकी किस्मत में लिखा है वो होकर ही रहेगा।’

 

Image credits: facebook

भाग्य का लिखा भी मिट जाता है

बाबा ने कहा कि ’अगर किसी की किस्मत और परेशानियां लिखी हैं तो जरूरी नहीं कि दुख उसको मिले ही सही। कई बार कर्म के आगे भाग्य का लिखा हुआ भी गौण हो जाता है।’
 

Image credits: facebook

बदल सकती है किस्मत

बाबा ने कहा कि ‘अगर आपने सच्चे मन से उस परम पिता परमात्मा का नाम लिया तो आपका प्रारब्ध बदल जाएगा यानी किस्मत में जो परेशानी लिखी है वह दूर हो जाएगी। यही सत्य है।’

 

Image credits: facebook

अमर हो गए मार्कण्डेय

बाबा ने कहा कि ‘मार्कण्डेय ऋषि के भाग्य में सिर्फ 5 साल की आयु थी, लेकिन उन्होंने भगवान का नाम लेकर अमरता प्राप्त की। महादेव की कृपा से वे अमर हो गए और आज भी जीवित है।’
 

Image credits: facebook

सद्गुरु के हेल्थ टिप्स आपको रखेंगे एकदम फिट, शरीर में रहेगी एनर्जी

’25 साल से आत्मा से परेशान हूं’, प्रेमानंद महाराज ने बताया अचूक उपाय

पं. प्रदीप मिश्रा की ये 5 बातें गांठ बांध लें, हर टारगेट आसान हो जाएगा

जब ट्रेन में बगैर टिकट पकड़े गए बागेश्वर बाबा, फिर जो हुआ वो चमत्कार था