जीवन में सुख दुख भाग्य से मिलता है या कर्म से? जानें प्रेमानंद बाबा से
spirituality Aug 06 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
कौन बड़ा भाग्य या कर्म?
जीवन में सुख-दुख भाग्य से मिलता है ये कर्म? इस विषय पर वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों को कुछ ऐसी बातें बताई, जिसे जानना हमारे लिए भी जानना जरूरी है।
Image credits: facebook
Hindi
भाग्य और कर्म का महत्व
बाबा ने कहा कि ‘मनुष्य जन्म में कर्म और भाग्य दोनों की प्रधानता है। यदि किसी का भाग्य अच्छा है तो वह कर्म को दबा देगा, यदि कर्म जोरदार हैं तो भाग्य उसके सामने छोटा हो जाता है।’
Image credits: facebook
Hindi
भाग्य से बड़ा है कर्म
बाबा ने कहा कि ‘एक मात्र मनुष्य जन्म ऐसा है जहां आप कर्म के माध्यम से अपना भाग्य बदल भी सकते हैं। जरूरी नहीं कि जो आपकी किस्मत में लिखा है वो होकर ही रहेगा।’
Image credits: facebook
Hindi
भाग्य का लिखा भी मिट जाता है
बाबा ने कहा कि ’अगर किसी की किस्मत और परेशानियां लिखी हैं तो जरूरी नहीं कि दुख उसको मिले ही सही। कई बार कर्म के आगे भाग्य का लिखा हुआ भी गौण हो जाता है।’
Image credits: facebook
Hindi
बदल सकती है किस्मत
बाबा ने कहा कि ‘अगर आपने सच्चे मन से उस परम पिता परमात्मा का नाम लिया तो आपका प्रारब्ध बदल जाएगा यानी किस्मत में जो परेशानी लिखी है वह दूर हो जाएगी। यही सत्य है।’
Image credits: facebook
Hindi
अमर हो गए मार्कण्डेय
बाबा ने कहा कि ‘मार्कण्डेय ऋषि के भाग्य में सिर्फ 5 साल की आयु थी, लेकिन उन्होंने भगवान का नाम लेकर अमरता प्राप्त की। महादेव की कृपा से वे अमर हो गए और आज भी जीवित है।’