कर्ज से परेशान हैं तो करें बागेश्वर बाबा का ये ये आसान उपाय

Spirituality

कर्ज से परेशान हैं तो करें बागेश्वर बाबा का ये ये आसान उपाय

Image credits: facebook
<p>बागेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने सत्संग में अक्सर कई उपाय भी बताते हैं। कर्ज से मुक्ति पाने का ऐसा ही एक उपाय पिछले दिनों बाबा ने बताया था, जो इस प्रकार है…</p>

<p> </p>

कर्ज से कैसे पाएं मुक्ति?

बागेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने सत्संग में अक्सर कई उपाय भी बताते हैं। कर्ज से मुक्ति पाने का ऐसा ही एक उपाय पिछले दिनों बाबा ने बताया था, जो इस प्रकार है…

 

Image credits: facebook
<p>पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार ‘यदि आप कर्ज से परेशान हैं और उसे चुकाने में असमर्थ हैं तो एक छोटे से उपाय से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।’<br />
 </p>

ये है कर्ज मुक्ति का उपाय

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार ‘यदि आप कर्ज से परेशान हैं और उसे चुकाने में असमर्थ हैं तो एक छोटे से उपाय से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।’
 

Image credits: facebook
<p>पं. शास्त्री के अनुसार ‘पान का एक साबूत पत्ता लें और इसे शुद्ध जल से धोकर इसके ऊपर शहद से श्रीं राम लिखें। इसी तरह से 4 अन्य पत्ते भी तैयार करें। यानी कुल 5 पत्ते होने चाहिए।’</p>

<p> </p>

5 पान के पत्तों पर लिखें श्रीं राम

पं. शास्त्री के अनुसार ‘पान का एक साबूत पत्ता लें और इसे शुद्ध जल से धोकर इसके ऊपर शहद से श्रीं राम लिखें। इसी तरह से 4 अन्य पत्ते भी तैयार करें। यानी कुल 5 पत्ते होने चाहिए।’

 

Image credits: facebook

इन दिनों में करें ये उपाय

पं. शास्त्री के अनुसार ‘इस तरह पान के 5 पत्ते तैयार करने के बाद शनिवार, मंगलवार या गुरुवार को इन्हें किसी हनुमानजी के मंदिर में चढ़ा दें। ये उपाय लगातार करते रहें।’
 

Image credits: facebook

होगी परेशानी दूर

पं. शास्त्री के अनुसार ‘इस उपाय से फलस्वरूप आप जल्दी ही कर्ज मुक्त हो जाएंगे और आपकी परेशानियां भी धीरे-धीरे हनुमानजी की कृपा से दूर होती चली जाएगी।’
 

Image credits: facebook

जीवन में सुख दुख भाग्य से मिलता है या कर्म से? जानें प्रेमानंद बाबा से

सद्गुरु के हेल्थ टिप्स आपको रखेंगे एकदम फिट, शरीर में रहेगी एनर्जी

’25 साल से आत्मा से परेशान हूं’, प्रेमानंद महाराज ने बताया अचूक उपाय

पं. प्रदीप मिश्रा की ये 5 बातें गांठ बांध लें, हर टारगेट आसान हो जाएगा