कर्ज से परेशान हैं तो करें बागेश्वर बाबा का ये ये आसान उपाय
Image credits: facebook
कर्ज से कैसे पाएं मुक्ति?
बागेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने सत्संग में अक्सर कई उपाय भी बताते हैं। कर्ज से मुक्ति पाने का ऐसा ही एक उपाय पिछले दिनों बाबा ने बताया था, जो इस प्रकार है…
Image credits: facebook
ये है कर्ज मुक्ति का उपाय
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार ‘यदि आप कर्ज से परेशान हैं और उसे चुकाने में असमर्थ हैं तो एक छोटे से उपाय से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।’
Image credits: facebook
5 पान के पत्तों पर लिखें श्रीं राम
पं. शास्त्री के अनुसार ‘पान का एक साबूत पत्ता लें और इसे शुद्ध जल से धोकर इसके ऊपर शहद से श्रीं राम लिखें। इसी तरह से 4 अन्य पत्ते भी तैयार करें। यानी कुल 5 पत्ते होने चाहिए।’
Image credits: facebook
इन दिनों में करें ये उपाय
पं. शास्त्री के अनुसार ‘इस तरह पान के 5 पत्ते तैयार करने के बाद शनिवार, मंगलवार या गुरुवार को इन्हें किसी हनुमानजी के मंदिर में चढ़ा दें। ये उपाय लगातार करते रहें।’
Image credits: facebook
होगी परेशानी दूर
पं. शास्त्री के अनुसार ‘इस उपाय से फलस्वरूप आप जल्दी ही कर्ज मुक्त हो जाएंगे और आपकी परेशानियां भी धीरे-धीरे हनुमानजी की कृपा से दूर होती चली जाएगी।’