Spirituality

Premanand Maharaj: कैसे करें नाम जप? प्रेमानंद महाराज से जानें नियम

Image credits: facebook

नाम जप से दूर होगी परेशानी

प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों के दौरान भक्तों को श्रीजी यानी राधाजी का नाम जप करने की सलाह देते हैं। नाम जप कैसे करें, इसके बारे में भी वे बताते हैं। आगे जानिए कैसे करें नाम जप…

 

Image credits: facebook

जल्दबाजी में न करें नाम जप

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि ‘नाम जप करते समय जल्दबाजी बिल्कुल न करें। आराम से श्रीजी का नाम जप करना चाहिए। उच्चारण एकदम स्पष्ट होना चाहिए।’
 

Image credits: facebook

नाम को स्वयं सुनें भी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘जो नाम जप आप कर रहे हैं, उसे स्वयं सुनना है। सिर्फ बोलने भर से काम नहीं चलेगा। पहले नाम रो लुने बिना सुने अगले नाम को उच्चारण न करें।’

 

Image credits: facebook

ऐसे मिलेगा पूरा फल

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘जरूरी नही कि 15 मिनिट में 8-10 माला का जाप करो। 15 मिनिट में यदि एक माला का जाप भी ठीक से कर लिया तो इसका पूरा फल मिलेगा।
 

Image credits: facebook

मन को मिलेगी शांति

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘पहले 1 माला नाम जप से शुरूआत करें और बाद में इसे अपनी इच्छा अनुसार बढ़ाते रहें। ये नाम जप आपके मन को शांति देगा।’

 

Image credits: facebook

मन में करें श्रीजी का ध्यान

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘नाम जाप करते समय किसी और बात पर मन न लगाएं। मन ही मन में श्रीजी का ध्यान करें। नहीं तो सामने श्रीजी की तस्वीर रखे लें।’ 
 

Image credits: facebook

इन बातों का रखें ध्यान

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘नाम जप का लंबा उच्चारण, श्रवण यानी सुनना और दर्शन यानी मन ही मन श्रीजी का ध्यान, इसी से आप पर ईश्वर की कृपा बनी रहेगी।’
 

Image credits: facebook
Find Next One