Spirituality
प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों के दौरान भक्तों को श्रीजी यानी राधाजी का नाम जप करने की सलाह देते हैं। नाम जप कैसे करें, इसके बारे में भी वे बताते हैं। आगे जानिए कैसे करें नाम जप…
प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि ‘नाम जप करते समय जल्दबाजी बिल्कुल न करें। आराम से श्रीजी का नाम जप करना चाहिए। उच्चारण एकदम स्पष्ट होना चाहिए।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘जो नाम जप आप कर रहे हैं, उसे स्वयं सुनना है। सिर्फ बोलने भर से काम नहीं चलेगा। पहले नाम रो लुने बिना सुने अगले नाम को उच्चारण न करें।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘जरूरी नही कि 15 मिनिट में 8-10 माला का जाप करो। 15 मिनिट में यदि एक माला का जाप भी ठीक से कर लिया तो इसका पूरा फल मिलेगा।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘पहले 1 माला नाम जप से शुरूआत करें और बाद में इसे अपनी इच्छा अनुसार बढ़ाते रहें। ये नाम जप आपके मन को शांति देगा।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘नाम जाप करते समय किसी और बात पर मन न लगाएं। मन ही मन में श्रीजी का ध्यान करें। नहीं तो सामने श्रीजी की तस्वीर रखे लें।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘नाम जप का लंबा उच्चारण, श्रवण यानी सुनना और दर्शन यानी मन ही मन श्रीजी का ध्यान, इसी से आप पर ईश्वर की कृपा बनी रहेगी।’