Spirituality
दिवाली में आप घऱ की पूजा 5.39 से लेकर 7.35 बजे तक कर सकते हैं। ऐसे में आज हम उन टोटकों के बारे में बताए जो आपका घर धन से भर देंगे।
दिवाला के दिन मां लक्ष्मी लोक जगत के भ्रमण पर निकलती है और घरों में वास करती हैं। ऐसे में अगर आप भी मां लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं तो तेज पत्ता के कुछ टोटके बेहद काम आ सकते हैं।
लक्ष्मी पूजन के दौरान एक तेज पत्ते पर सिंदूर लगाकर पत्ते के पीछे मनोकामना लिखें। इसके बाद मां को अर्पित करें। ऐसे करने से आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है।
अगर पति-पत्नी में हमेशा कलेश होता है, तो दिवाली से लेकर अगले 7 दिनों तक आप एक तेजपत्ता जलाएं। ध्यान रहे ये किसी को बताना नहीं है। ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंध मधुर होते हैं।
अगर आपका पैसा रुका हुआ है तो दिवाली पर आप मां लक्ष्मी दो तेजपत्ते और कपूर अर्पित करें। ऐसा करने से धन लाभ के साथ रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।
गणेश पूजन के वक्त उन्हें हल्दी अर्पित करें। अगली सुबह लाल कपड़े में बांध इसे तिजौरी में रख दें। ऐसा करने से सारे रुके काम बन जाते हैं और आय के साधन खुलते हैं।
अगर आपकी शादी नहीं हो रही है, तो दिवाली के दिन चांदी के सिक्के को गंगाजल में डुबोएं और अगली सुबह गंगाजल को पूरे घर में छिड़के ऐसा करने से शादी के शुभ योग बनते हैं।