Spirituality

दिवाली की रात चोरी-छुपे करें 5 टोटके, पैसों से भर जाएगा घर

Image credits: our own

कब करें दिवाली पूजन ?

दिवाली में आप घऱ की पूजा 5.39 से लेकर 7.35 बजे तक कर सकते हैं। ऐसे में आज हम उन टोटकों के बारे में बताए जो आपका घर धन से भर देंगे। 

 

 

 

Image credits: our own

दिवाली की रात करें ये टोटके

दिवाला के दिन मां लक्ष्मी लोक जगत के भ्रमण पर निकलती है और घरों में वास करती हैं। ऐसे में अगर आप भी मां लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं तो तेज पत्ता के कुछ टोटके बेहद काम आ सकते हैं।

Image credits: our own

लक्ष्मी मां को अर्पित करें तेज पत्ता

लक्ष्मी पूजन के दौरान एक तेज पत्ते पर सिंदूर लगाकर पत्ते के पीछे मनोकामना लिखें। इसके बाद मां को अर्पित करें। ऐसे करने से आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। 

 

 

Image credits: our own

निजी जीवन में सुधार के लिए करें टोटका

अगर पति-पत्नी में हमेशा कलेश होता है, तो दिवाली से लेकर अगले 7 दिनों तक आप एक तेजपत्ता जलाएं। ध्यान रहे ये किसी को बताना नहीं है। ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंध मधुर होते हैं। 

 

 

Image credits: our own

इस टोटके की मदद से वापस मिलेगा धन

अगर आपका पैसा रुका हुआ है तो दिवाली पर आप मां लक्ष्मी दो तेजपत्ते और कपूर अर्पित करें। ऐसा करने से धन लाभ के साथ रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। 

 

 

Image credits: our own

गणेश जी को चढ़ाएं हल्दी

गणेश पूजन के वक्त उन्हें हल्दी अर्पित करें। अगली सुबह लाल कपड़े में बांध इसे तिजौरी में रख दें। ऐसा करने से सारे रुके काम बन जाते हैं और आय के साधन खुलते हैं। 

Image credits: our own

घर में छिड़के गंगाजल

अगर आपकी शादी नहीं हो रही है, तो दिवाली के दिन चांदी के सिक्के को गंगाजल में डुबोएं और अगली सुबह गंगाजल को पूरे घर में छिड़के ऐसा करने से शादी के शुभ योग बनते हैं। 

Image credits: our own
Find Next One