किन लोगों से नमस्ते नहीं करना चाहिए?
Hindi

किन लोगों से नमस्ते नहीं करना चाहिए?

किसे न करें नमस्ते?
Hindi

किसे न करें नमस्ते?

नमस्ते करना अभिवादन का सबसे आसान तरीका है। नारद पुराण के अनुसार, कुछ लोगों को नमस्ते नहीं करना चाहिए। इसके पीछे कईं कारण हैं। आगे जानिए किन लोगों को नमस्ते न करें… 

 

Image credits: Getty
जिसे कोर्ट ने अपराधी घोषित किया हो
Hindi

जिसे कोर्ट ने अपराधी घोषित किया हो

जिस व्यक्ति को कोर्ट ने किसी अपराध में दोषी घोषित किया हो, ऐसे लोगों से नमस्ते नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से हमारी इमेज पर भी निगेटिव असर हो सकता है।
 

Image credits: Getty
सोए हुए व्यक्ति को
Hindi

सोए हुए व्यक्ति को

नारद पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति सोया हो, उन्हें भी नमस्कार नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस अवस्था में लोग आपके नमस्ते का जवाब नहीं दे सकते।
 

Image credits: Getty
Hindi

अपवित्र अवस्था में खड़ा व्यक्ति

यदि कोई व्यक्ति अपवित्र अवस्था में है जैसे शौच के लिए जा रहा हो या शौच से आ रहा हो तो उसे भी नमस्ते न करें। ऐसे में वह व्यक्ति असहज महसूस कर सकता है।
 

Image credits: Getty
Hindi

दौड़ते हुए व्यक्ति को

अगर को व्यक्ति तेजी से दौड़ता हुआ दिखाई दे तो उसे भी नमस्ते नहीं करना चाहिए। हो सकता है वह किसी मुसीबत में हो या किसी जरूरी काम से कहीं जा रहा हो।
 

Image credits: Getty
Hindi

पूजा-मंत्र जाप करता व्यक्ति

यदि कोई व्यक्ति भगवान की पूजा-पाठ या मंत्र जाप में व्यस्त है तो उसे नमस्ते नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से उसका ध्यान भंग हो सकता है, जो कि ठीक नहीं है।

 

Image credits: Getty

भीम ने किसे दी थी सबसे भयानक मौत? मार-मारकर बना दिया था मांस का गोला

नहीं हो रही शादी तो करें ये 5 उपाय, बनेंगे चट मंगनी-पट ब्याह के योग

झूठ बोलना-धोखा देना, स्त्रियों में और कितनी बुरी आदतें होती हैं?

भंडारें में भोजन क्यों न करें, जानें क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?