Spirituality

‘क्या तुम समझते हो प्रेमानंद मरने वाला है’, किसने कही ये बात?

Image credits: facebook

रोज हजारों लोग आते हैं मिलने

प्रेमानंद बाबा बातों ही बातों में गूढ़ रहस्य की बातें बता देते हैं, जिन्हें समझने वाला संसार के हर कष्ट से मुक्ति पा लेता है। इसीलिए उनके पास रोज हजारों लोग मिलने आते हैं।

Image credits: facebook

मरने के बाद भी जीवित रहेंगे प्रेमानंद बाबा

इन दिन बाबा प्रेमानंद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बता रहे हैं कि मरने के बाद भी कैसे जीवित रहेंगे और लोगों को सद्मार्ग बताएंगे। आगे जानिए क्या है इस वीडियो में…

 

Image credits: facebook

प्रेमानंद अमर, अविनाशी है

वीडियो में बाबा प्रेमानंद बोल रहे हैं कि ‘क्या तुम समझते हो प्रेमानंद मरने वाला है। प्रेमानंद अजर, अमर, अविनाशी का नाम है। ये शरीर तो विषयों से पाला-पोषा हुआ ढांचा है।’ 

Image credits: facebook

प्रेमानंद बाबा तुम्हारी खोपड़ी में है

बाबा प्रेमानंद ने कहा कि ‘जो प्रेम और आनंद है, वह अविनाशी है, वो अमर है वही सच्चिदानंद है। प्रेमानंद तुम्हारी खोपड़ी में बैठा हुआ है। याद करते ही वो तुम्हारे दिमाग में आ जाएगा।’

 

Image credits: facebook

याद आएगी हमारी हर बात

बाबा प्रेमानंद ने कहा कि ‘अगर तुम थोड़ा भी प्रयास करोगे तो एकांत में तुम्हें बाबा की कही हुई हर बात याद आएगी। बाबा ने कहा ये करना है, बाबा ने कहा ये नहीं करना है।’
 

Image credits: facebook

लगेगा नहीं कि बिछड़े हैं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘प्रेमानंद बाबा पूरे जीवन तुम्हारे दिमाग में बैठे रहेंगे और स्वप्न में मिलेंगे, तो तुम्हें बिछुड़ना लगेगा ही नहीं। बात नहीं मानोगे तो अनुभव नहीं होगा।’

Image credits: facebook

जब प्रेमानंद महाराज को घर ले जाने आए उनके पिताजी, फिर क्या हुआ?

प्रेमानंद महाराज: कौन से 5 नाम आपको बचा सकते हैं घटना-दुर्घटना से?

प्रेमानंद महाराज: किन लोगों की होती है अकाल मृत्यु, कैसे बचे इससे?

Premanand Maharaj: कौन हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु?