Spirituality

जब प्रेमानंद महाराज को घर ले जाने आए उनके पिताजी, फिर क्या हुआ?

Image credits: facebook

बाबा का वीडियो हो रहा वायरल

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो पिछले दिनों काफी तेजी से वायरल हुआ जिसमें वे अपने बचपन की बात लोगों को बता रहे हैं। आगे जानें क्या है उस वीडियो में…

Image credits: facebook

13 साल की उम्र से घर निकले थे बाबा

वायरल वीडियो में प्रेमानंद बाबा बता रहे हैं कि 13 वर्ष की आयु में वे घर से भागे थे। काफी समय बाद जब उनके पिताजी को उनके बारे में पता चला तो वे ढूंढते हुए उनके पास आए।

 

Image credits: facebook

बुद्धि खराब नहीं होना चाहिए

पिताजी ने प्रेमानंद बाबा से कहा कि ‘अभी तुम बच्चे हो, तुम्हें समझ नहीं है। आगे चलकर अगर बुद्धि खराब हो गई या तुम कुमार्ग में गए और हमने सुन लिया तो हम स्वयं तुम्हें मार डालेंगे।’

Image credits: facebook

घर चलने के लिए भी कहा

प्रेमानंद बाबा के पिताजी ने ये उनसे ये भी कहा कि ‘तुम अगर घर चलना चाहो तो चल सकते हो। घर चलकर विवाह करो और भगवान का भजन करो, जैसा कि हम लोग करते हैं।’

 

Image credits: facebook

आचरण हीनता नहीं आनी चाहिए

प्रेमानंद बाबा ने बताया कि ‘पिताजी की बात सुनकर हमने कहां-आप मेरे बारे में कभी कुछ गलत नहीं सुनेंगे।’ पिताजी बोले ‘हमारी बात याद रखना जीवन में आचरण हीनता नहीं आनी चाहिए।’

Image credits: facebook

माता-पिता का संस्कारी होना जरूरी

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘हमारे माता-पिता अगर संयमी न होते और शासन करने वाले न हो होते तो हमारे संस्कार भी नहीं बनते। इसलिए माता-पिता का संस्कारी होना जरूरी है।’ 
 

Image credits: facebook

ऐसे होगा मनुष्य जीवन सार्थक

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘अगर आप (माता-पिता) संस्कार व धर्म युक्त है और परिवार में किसी ने भी आपसे वो ग्रहण कर लिए तो आपके पूरे परिवार का मनुष्य जीवन सार्थक हो सकता है।’
 

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज: कौन से 5 नाम आपको बचा सकते हैं घटना-दुर्घटना से?

प्रेमानंद महाराज: किन लोगों की होती है अकाल मृत्यु, कैसे बचे इससे?

Premanand Maharaj: कौन हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु?

प्रेमानंद महाराज: नवयुवक कैसे करें ब्रह्मचर्य का पालन? जानें नियम