प्रेमानंद महाराज: किस तरीके से कमाया धन कर देता है परिवार का नाश?
Hindi

प्रेमानंद महाराज: किस तरीके से कमाया धन कर देता है परिवार का नाश?

रोज आते हैं हजारों भक्त
Hindi

रोज आते हैं हजारों भक्त

प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने रोज हजारों लोग आते हैं। महाराज श्री गूढ़ रहस्य की बातें भी सहजता से समझा देते हैं। इसलिए उनके प्रवचनों के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं।

Image credits: facebook
कैसा धन करता है नाश?
Hindi

कैसा धन करता है नाश?

पिछले दिनों वायरल एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज बता रहे हैं, कि किस तरीके से कमाया धन घर-परिवार का नाश कर देता है और पागल बना देता है। जानें क्या है इस वीडियो में…

 

Image credits: facebook
किस तरीके से न कमाएं धन?
Hindi

किस तरीके से न कमाएं धन?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब कोई व्यक्ति अनुचित तरीके यानी गलत काम करके धन कमाता है उन पैसों के प्रभाव से कईं अपराध करके भी बच जाता है। लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता।’

Image credits: facebook
Hindi

भगवान से नहीं बचते ऐसे लोग

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब भगवान न्याय करते हैं तो धन-दौलत काम नहीं आती, उसे कर्मों का फल अवश्य भुगतना पड़ता है। भगवान की नजर से कोई अपराधी बच नही सकता।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसा धन कर देता है सर्वनाश

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अनैतिक काम करके कमाया गया धन बुद्धि-परिवार और संतान का नाश कर देता है। इस प्रकार कमाए गए धन से कोई सुख भी नहीं मिल पाता।

 

Image credits: facebook
Hindi

इस तरीके से कमाएं पैसा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘धन कमाओ लेकिन धर्म पूवर्क यानी ऐसे कर्मों से जिससे किसी का अहित न हो, किसी के साथ गलत हो। ऐसा धन ही आपके और परिवार के काम आता है।

Image credits: facebook

प्रेमानंद बाबा ने क्यों कहा ‘संतों का स्वभाव पागल कुत्ते जैसा होता है’

प्रेमानंद महाराज: बच्चों के 2 नाम क्यों रखने चाहिए, इससे क्या लाभ है?

प्रेमानंद महाराज पीले के अलावा और किसी रंग को कपड़े क्यों नहीं पहनते?

‘पत्नी पसंद नहीं, दूसरी स्त्रियों के प्रति आकर्षण है, क्या करूं?’