Spirituality

मंदिर में कौन-से 7 काम भूलकर भी न करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

Image credits: facebook

मंदिर में ध्यान रखें ये बातें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, मंदिर में जब आप भगवान के दर्शन करने जाएं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। ऐसा करने से प्रभु की कृपा आप पर बनी रहेगी। जानें कौन-सी हैं ये बातें

Image credits: facebook

ऐसी स्थिति में न जाएं मंदिर

मंदिर हमेशा पवित्र अवस्था में जाना चाहिए। अपवित्र अवस्था में भूलकर भी मंदिर न जाएं। ऐसा करने से बुद्धि दूषित हो जाती है और भविष्य में इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं। 

 

Image credits: facebook

ऐसे करें प्रभु को प्रणाम

जब आप मंदिर में भगवान की प्रतिमा के सामने पहुंचें तो दोनों हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर प्रणाम करें। ऐसा करते समय मन में भगवान के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए। 

Image credits: facebook

मंदिर में कैसे बैठें?

मंदिर में भगवान की प्रतिमा के सामने कभी भी पैर फैलाकर न बैठें। ऐसा करने से दोष लगता है। अगर बीमारी के कारण ऐसी स्थिति बने तो वहां ज्यादा देर न ठहरें, दर्शन कर तुरंत बाहर आ जाएं।

 

Image credits: facebook

किसी से बात न करें

मंदिर में देव विग्रह के सामने किसी परिचित से इधर-उधर की बातें न करें। सिर्फ नमस्कार कर सकते हैं। इससे ज्यादा अगर किसी से बात करनी हो तो मंदिर से बाहर आ जाएं।
 

Image credits: facebook

असत्य बात न बोलें

मंदिर में कभी भी कोई असत्य बात किसी से न बोलें। ऐसा करना महापाप माना गया है। जो लोग ऐसा करते हैं, उनके पुण्य नष्ट हो जाते हैं और भविष्य में उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।

Image credits: facebook

किसी से बुरा व्यवहार न करें

मंदिर जाएं तो किसी से भी बुरा व्यवहार न करें। अगर दर्शन की लाइन में कोई आपको आगे-पीछे धकेल भी दे तो उसका प्रतिकार न करें। मंदिर में शांति मन से प्रभु विग्रह के दर्शन करें। 
 

Image credits: facebook

गलत बात सोचें भी नहीं

मंदिर में जाएं तो किसी के भी बारे में गलत यानी बुरे विचार मन में न लाएं। ऐसा करने से आपके पुण्य कर्म नष्ट हो सकते हैं। मंदिर में सिर्फ और सिर्फ भगवान का ही चिंतन करना चाहिए।
 

Image credits: facebook
Find Next One